क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अभी नहीं खुलेगा पद्मनाभ स्‍वामी मंदिर का अंतिम तहखाना: सुप्रीम कोर्ट

Google Oneindia News

Secret Vault B in Kerala temple won't be opened today
तिरुअनंतपुरम। अपने पांच तहखानों से अबतक 5 लाख करोड़ के खजाने उगल चुका केरल का प्रसिद्ध पद्मनाभ स्‍वामी मंदिर का छठा तहखाना शुक्रवार यानि की आज खोला जाना था। मगर आज खोले जाने के इस निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ले रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया कि पद्मनाभ स्‍वामी मंदिर का छठा तहखाना तबतक न खेला जाये जबतक अगला आदेश न आ जाये। कोर्ट ने फैसले की तारिख 14 जुलाई रखी है।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और राज परिवार से खजाने के सुरक्षा, संरक्षण और परिरक्षण के संबंध में सुझाव मांगे हैं ताकि कोर्ट को कोर्रवाही में कोई दिक्कत नहीं हो। किंग मार्तंड वर्मा ने कोर्ट में बयान देकर साफ कर दिया कि जो खजाना मिला है। उस पर उनका कोई दावा नहीं है। ये खजाना देवता का है।

मालूम हो कि श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में 6 खजाना सामने आया है। सिर्फ छठा नम्‍बर खजाना ही है जिसे नहीं खोला गया है। बी को आज ही खोला जाना था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राज परिवार की याचिका पर छठे तहखाने को खोलने पर रोक लगा दी है। जिसके बाद साफ हो गया है कि बी दरवाजा अगले आदेश तक नहीं खोला जाए।

इस पूरे मामले में एक खास बात यह भी है कि लोगों के मन में ऐसी धारणाएं थी कि अगर छठा तहखाना खोल दिया गया तो मंदिर गिर जायेगा। मगर इस बात को संज्ञान में लेते हुए जांच की गई और ऐसे किसी भी आशंका को निराधार बताया गया। मालूम हो कि केरल के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में सिर्फ एक लाख करोड़ नहीं बल्कि पांच लाख करोड़ रुपये कीमत का अमूल्य खजाना होने का दावा किया गया है।

इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि मंदिर के छठे तहखाने को खोलने से पहले आवश्यक पूजा-पाठ की जरूरत है। एक चर्चा यह भी है कि मंदिर के अब तक नहीं खुले इस आखिरी तहखाने से लंबी सुरंग निकली है जिसका एक सिरा वहां के राजा के महल और दूसरा समुद्र तक जाता है।

English summary
Huge security was present at Kerala's Padmanabhaswamy temple this morning for the much-anticipated opening of the secret "Vault B." However, at the last minute, the Supreme Court in Delhi postponed the procedure. The court will discuss Vault B on July 14.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X