क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलिस ने की पूछताछ तो सत्‍य साईं के भतीजे ने बाबा पर ही खड़े कर दिये सवाल

Google Oneindia News

Satya Sai Baba
पुट्टापर्थी। सत्‍य साईं बाबा की संपत्ति को लेकर चल रहे मामले में हर दिन एक नया मोड़ आता जा रहा है। इस बार इस मामले में जो मोड़ आया है उसने तो सत्‍य साईं बाबा के उपर ही सवाल खड़े कर दिये हैं। यह मामला बाबा के भतीजे रत्‍नाकर से पूछताछ के बाद सामने आया है। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान रत्‍नाकर ने पुलिस को बताया कि ऐसा लगता है जैसे बाबा को किसी के उपर भरोसा ही नहीं था।

उन्‍होनें इन बातों पर तर्क पेश करते हुए कहा कि उन्‍हें यह बात समझ में नहीं आती कि सत्‍य साईं बाबा ने इतनी बड़ी संपत्ति अपनी निजी चेंबर में क्‍यों छिपा कर रखी थी? उन्होंने दावा किया कि एक ड्राइवर से बरामद हुए 35 लाख रुपए का न तो उनसे या फिर ट्रस्ट से कुछ लेना देना नहीं है। पुलिस ने 35 लाख रुपये के बारे में भी रत्‍नाकर से पूछताछ की और आज फिर पूछताछ किये जाने की संभावना है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पुलिस ने उनसे 80 सवालों पर पूछताछ किये।

रत्‍नाकर ने पुलिस को पूछताछ में कहा है कि वे यह समझ नहीं पा रहे हैं कि साईं बाबा ने कीमती संपत्ति ट्रस्ट में जमा करने के बजाए अपने निजी चैंबर में क्यों रखी। रत्‍नाकर ने उन्हें बताया कि उन्हें लगता है कि बाबा को किसी पर भी भरोसा नहीं था। वे साईं बाबा के 25 सालों से करीबी हैं, लेकिन उन्होंने कभी उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। अनंतपुर पुलिस ने उनसे 35 लाख के बारे में तो पूछा ही साथ ही ट्रस्ट के बारे में और जानकारियां भी ली। पुलिस ने पूछा कि बाबा के चैंबर में इतनी नगदी, सोना और चांदी क्यों रखे गए, क्या उसमें से कुछ चोरी भी हुआ है, क्या कुछ और चैंबर अभी खोले जाना बाकी है। आंध्र प्रदेश सरकार भी पूरी गतिविधियों पर तीखी नजर रखे हुए है।

मालूम हो कि श्री सत्‍य साईं बाबा की देहावसान के लगभग ढ़ाई महिने बाद जब उनके बंद पड़े कमरे को खोला गया था तो सब के सब भौच्‍चके रह गये थे। श्री सत्‍य साईं बाबा के कमरे से लगभग 450 किलोग्राम सोना मिला था। बात सिर्फ इतने पर ही खत्‍म नहीं होती कमरे से भारी मात्रा में नगद, विदेशी मुद्रा और हीरे जवाहरात भी मिला था। हैरान कर देने वाली बात यह है कि बैंक के अधिकारियों ने पांच जीपों में पैसों को पुट्टापर्थी के बैंकों में जमा कराया है।

Comments
English summary
Sathya Sai Baba's nephew and trustee of Sathya Sai trust Ratnakar Raju rubbished all allegations against the trust saying all allegations are baseless.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X