क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सत्‍य साईं बाबा का हर टॉप सीक्रेट्स जानता हूं: इसाक टाइग्रेट

Google Oneindia News

Satya Sai Baba
पुट्टापर्थी। सत्‍य साईं बाबा और उनके ट्रस्‍ट को लेकर चले आ रहे घमासान के बीच आज एक नए कैरेक्‍टर ने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है। यह कोई ऐसा वैसा चरित्र नहीं बल्कि साईं बाबा का एक विदेशी भक्‍त है। इस भक्‍त ने दावा किया है कि वह बाबा के सारे टॉप सीक्रेट्स जानता है और अगर ट्रस्‍ट चाहे तो वह सारे सीक्रेट्स को सामने लाने के लिये तैयार है।

स्‍टार न्‍यूज के मुताबिक साई बाबा के एक भक्‍त इसाक टाइग्रेट का दावा है कि वह साईं बाबा का काफी करीबी रहा है। टाइग्रेट का कहना है कि वह अक्सर सत्य साईं बाबा से मिलता था और बाबा उससे काफी अंतरंगता से बात करते थे। टाइग्रेट के मुताबिक साईंबाबा ने उससे मुलाकात के दौरान उसे अपने कई गोपनीय रहस्य बताए। टाइग्रेट का दावा है कि साईं बाबा उससे यह भी कहते थे कि वह अपने ट्रस्ट को कैसे चलाना चाहते हैं।

टाइग्रेट ने दूसरों भक्‍तों के सामने भी इस बात का दावा किया है कि अगर ट्रस्‍ट चाहे तो वह इस बात का खुलासा सभी लोगों के सामने करने को तैयार है। ट्रस्ट की तरफ से कहा गया कि बाबा अपने कई भक्तों के साथ निजी बातचीत में कई मसलों पर चर्चा करते थे। लेकिन, इन चर्चाओं को मान्यता नहीं दी जा सकती।

अगर साईबाबा उन बातों को लेकर गंभीर होते तो अपने विश्वस्त सहयोगियों से इसकी चर्चा जरूर करते। चूंकि उन्होंने ऐसा नहीं किया इसलिए किसी एक शख्स के दावे को मान्यता नहीं दी जा सकती। तो अब देखना यह है कि साईं के खजाने पर सस्‍पेंस नामक इस नए फिल्‍म में आया विदेशी भक्‍त के रूप में य‍ह नया कैरेक्‍टर इस पूरे रहस्‍य को किस हद तक ले जाता है और बाबा का कौन सा सीक्रेट सबके सामने खोलना चाहता है।

उल्‍लेखनीय है‍ कि बाबा के देहावसान के बाद जब उनका कमरा खोला गया तो करोडों की नगदी और हीरे जवाहरात मिले थे। उस के बाद से इस मामले में नये मोड आते गये। कभी उनकी भतीजी को जान के खतरे होने की बात तो कभी खजाने में सेंध की बात सामने आती रही है।

;
Comments
English summary
Satya Sai Baba's devotee Isaac Tigrett, who said that he knows a secret told by the spiritual leader himself, on Wednesday made a startling claim that 'he is a living will of Bhagwan'. Tigrett, who is also the founder of Hard Rock & House of Blues and lives in Sai Baba's ashram Prasanthi Nilayam, said that Said Baba gave him instructions on how he wanted the ashram to run.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X