क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डीएम की बात भी नहीं सुन रहे है निगमानंद के परिवार वाले

Google Oneindia News

हरिद्वार। स्वामी निगमानंद के शव को समाधि दी जायेगी इस बात का ऐलान तो जिले के डीएम मिनाक्षी सुंदरम ने कर दिया है लेकिन परिवार वाले अभी भी निगमानंद के शव की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रशासन का जो भी फैसला है उसे वो लिखित रूप में मांग रहे है। जिसके लिए डीएम साहब ने हां भी कर दी है। स्वामी निगमानंद को आश्रम आज दोपहर दो बजे समाधि देने की तैयारी कर रहा है।

आपको बता दें कि आश्रम वालों से बात करने के बाद डीएम ने कहा था कि कानून रूप से निगमानंद को समाधि दी जायेगी क्योंकि उन्होंने लिखित रूप से अपने गृहस्थ जीवन से संन्यास लिया था। इसलिए कानूनन वो संत हुए और जिन्हें आश्रम और संविधान के अनुरूप समाधि मिलनी चाहिए लेकिन एक मानवीय संवेदना के तहत उनके परिवार वाले उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते है लेकिन आश्रम वाले इस बात पर तैयार है कि नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

आपको बता दें कि स्वामी निगमानंद के पिता प्रकाश झा ने आश्रम के ऊपर उनके बेटे का शव उन्हें ना देने का आरोप लगाया है जबकि मातृसदन के स्वामी शिवानंद का कहना है कि किसी भी स्वामी का गृहस्थ आश्रम से कोई लेना-देना नहीं रहता है, इसलिए स्वामी निंगमानंद के साथ वो ही हो रहा है जो एक संन्यासी के साथ होता है। उन्हें आश्रम के नियम के अनुसार समाधि दी जायेगी।

गौरतलब है कि स्वामी निंगमानंद के पिता प्रकाश झा ने स्वामी शिवानंद पर अपने बेटे को बहका कर अनशन करवाने और उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। परिवार वाले निंगमानंद के शव की मांग कर रहे हैं, इसलिए वो मातृसदन आश्रम के सामने धरने पर बैठे हुए है। जबकि आश्रम आज दिन में निगमानंद के शव को समाधी देने जा रहा है।

English summary
Nigamanand's family is not agree with law says DM. His Body get mausoleum according law but Nigamanand's father Prakash Jha claimed that Nigamanand was poisoned to death during treatment and He also sought a probe into the role of Nigamanand's guru Swami Shivanand Maharaj of the Matri Sadan Ashram.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X