क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा: मान गए कांडा, बच गई सरकार

Google Oneindia News

Haryana Minister Gopal Kanda sulking after Hooda rebuff
सिरसा। हरियाणा के गृह राज्यमंत्री व सिरसा के निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा को आखिरकार सरकार ने मना ही लिया। कयास लगाये जा रहे थे की परिवहन मंत्री जैन के इस्तीफे व कांडा के सरकारी सुरक्षा छोडऩे से निर्दलीय एकजुट होकर कहीं सरकार न गिरा दें। लेकिन अगले ही दिन रविवार को गोपाल कांडा दिल्ली में मिले जहां संसदीय कार्य मंत्री रणदीप सुरजेवाला व विधायक गिल्लाखेड़ा ने उन्हें समझाबुझा कर मना लिया। सिरसा में शिलान्यास पटों पर सांसद तंवर का नाम न देखकर कांडा से मुख्यमंत्री नाराज हो गए थे इसके बाद तंवर कार्यक्रम से चले गए। हुड्डा ने कांडा से ही कहा, जाइए उन्हें लेकर आइए। तंवर के आने के बाद मुख्यमंत्री का गुस्सा थमा। लेकिन अगली सुबह सभी प्रमुख समाचार पत्रों में प्राथमिकता के तौर पर यह मामला छापा गया जिससे कांडा नाराज हो गए।

इससे बाद अगने दिन पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल के घर शोक जताने के बाद कांडा हिसार रेस्ट हाउस आए और किसी निजी गाड़ी से अज्ञात स्थान पर चले गए। उन्होंने फोन भी रिसीव नहीं किए। न पत्रकारों के। न ही अपने स्टाफ और परिवार के। अफवाहों का बाजार गरम हो गया कि कांडा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। मगर कांडा ने रात साढ़े नौ बजे दिल्ली में सीएम हुड्डा से उनके निवास पर मुलाकात की और बयान दिया कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया। नाराजगी थी, उसे दूर कर लिया है।

रात में हुए इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश सरकार को लेकर लग रहे कयासों पर विराम लग गया।हिसार में कांडा के जाने के बाद अफसर और खुफिया विभाग भी सतर्क हुए। एसडीएम अमरदीप जैन भी रेस्ट हाउस पहुंचे और तुरंत चले गए। डेढ़ घंटे बाद कांडा की गाड़ी चंडीगढ़ रोड पर जाती देखी गई। उनका सुरक्षा दस्ता यहीं था। पहले चर्चा यह भी थी कि गिल्लाखेड़ा भी नाराज हैं। मगर बाद में पता चला कि वे सरकार के साथ हूं। कांडा से बात करने की कोशिश की गई मगर वह फोन नहीं उठा रहे थे। उनके पीए देवकांत शर्मा ने कहा कि मंत्री जी कहां है, उन्हें नहीं पता। सिरसा में उनके छोटे भाई गोविंद कांडा से बात की गई तो वह बोले, भाई साहब हमारे फोन भी नहीं उठा रहे हैं।

उधर, दिल्ली की तरफ शाम के बाद तेजी से घटनाक्रम बदला। कांडा गुडग़ांव में फरीदाबाद रोड स्थित अपने गेस्ट हाउस में शाम को पहुंच गए थे। दूसरी तरफ रात करीब साढ़े 9 बजे हमारे चंडीगढ़ संवाददाता का कांडा से संपर्क हुआ तो उन्होंने कहा कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है। वैसे ही अफवाह उड़ा दी गई। परिवारों में नाराजगी दूर कर ली जाती है। वे सरकार के साथ हैं, मंत्री हैं और रहेंगे। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रो. विरेंद्र सिंह ने कहा कि अफवाहें फैलाई गई, कोई इस्तीफा नहीं दिया गया था। कांडा सरकार के साथ ही रहेंगे। मुख्यमंत्री ने उनकी बातें सुनकर सब कुछ सही कर दिया है।

Comments
English summary
Kanda left Sirsa this morning along with another Independent MLA from Fatehabad, Prahlad Singh Gillankhera. He, however, gave up the cavalcade at Hisar and later proceeded for Gurgaon in a private vehicle. While the minister or his brother Gobind were unavailable for comment, sources in Kanda camp said the Minister was consulting his key aides.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X