क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मशहूर चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन की मृत्यु, लंदन में हुआ निधन

Google Oneindia News

Maqbool Fida Hussain passes away in London hospital.
भारतीयों के लिए एक बुरी खबर है। देश के मशहूर चित्रकार एम एफ हुसैन यानी कि मकबूल फिदा हुसैन का लंदन में देहांत हो गया है। वो पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे। उन्हें तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनके देहांत की खबर उनके परिवार वालों ने दी है। बताया जा रहा है कि हुसैन ने लंदन के अस्पताल में गुरूवार को तड़के 2.30 बजे दम तोड़ा। वो 95 साल के थे। उनकी मृत्यु पर बॉलीवुड में एक शोक की लहर दौड़ गयी है। साल 2006 से ही वे भारत से चले गए थे, उन्हें कुछ हिंदुवादी संगठनों की ओर से धमकी मिली थी। उन पर भारत के कई अदालतों में मुकदमे दर्ज हैं। उन्हें डर था कि अगर वो भारत में रहे तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

आपको बता दें कि एम एफ हुसैन का जन्म 17 सितंबर 1915 में महाराष्ट्र के पंढरपुर में हुआ था। बचपन से ही कैनवस और रंगों के शौकिन एम एफ हुसैन को सबसे पहले ख्याति 1940 को मिली थी। उनकी पहली प्रदर्शनी 1952 में ज़्युरिक में हुई। इसके बाद उनकी कलाकृतियों की अनेक प्रदर्शनियां यूरोप और अमेरिका में हुईं। पिछले दिनों उनकी बनायी पेंटिग 2.30 करोड़ में बिकी थी।

1973 में भारत सरकार ने उन्हे पद्मश्री से सम्मानित किया । उन्होने अपनी पहली फ़िल्म थ्रू द आइज़ आफ अ पेन्टर बनायी थी। यह फ़िल्म बर्लिन उत्सव में दिखायी गयी और उसे 'गोल्डेन बियर' से पुरस्कृत किया गया।। हुसैन ने बांबे के जे जे स्कूल ओफ़ आर्ट्स से शिक्षा ग्रहण की थी।

एम एफ हुसैन का नाम कई आलोचनाओं से भी जुड़ा रहा । उन पर हिंदू-देवी देवताओं के अश्लील चित्र बनाने का भी आरोप लगा था। फ़ोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें भारत का पिकासो की पदवी दी थी। उन्होंने कुछ समय पहले कतर की नागरिकता हासिल कर ली थी।

एम एफ हुसैन ने कई अभिनेत्रियों के लिए फिल्म बनायी थी । जिसमें सबसे चर्चित नाम माधुरी दीक्षित का था। कहा जाता है कि माधुरी की.. हम आपको है कौन .. को उन्होंने करीब सौ बार देखा था। हुसैन ने माधुरी के लेकर गजगामिनी और तब्बू को लेकर मीनाक्षी, अ टेल ऑफ़ थ्री सिटीज़ फिल्में बनायी थी । उनकी हसरत अभिनेत्री अमृता रॉव और अनुष्का को लेकर भी फिल्म बनाने की थी।

;
Comments
English summary
Maqbool Fida Husain, born September 17, 1915, Pandharpur, India - died June 9,2011, popularly known as MF, was an artist of Indian origin. Maqbool Fida Husain, the artist who earned fame and controversy over his paintings, died in a London hospital at 2.30 am on Thursday, according to reports from UK. He was 95.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X