क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नाकाम हुआ नापाक इरादा, आईएम और सिमी के 8 आतंकवादी गिरफ्तार

Google Oneindia News

In a swift operation, the Madhya Pradesh anti-terror squad ( ATS) on Sunday arrested eight suspected terrorists
भोपाल। मध्यप्रदेश एटीएस ने आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) और स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में तीन अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी हैं। उनके पास से पांच पिस्टल, 23 जिंदा कारतूस, दो लाख रुपए नगद और सिमी की गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। यह सनसनीखेज खुलासा मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक एसके राउत ने किया है।

आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) को यह सफलता रतलाम से पकड़े गए सिमी के कार्यकर्ता जाकिर और फरहत से पूछताछ के आधार पर मिली है। आरोपियों में चार हबीबगंज रेलवे स्टेशन और चार जबलपुर से पकड़े गए हैं। पुलिस की माने तो आतंकवादियों के मंसूबे काफी खतरनाक थे। वे जबलपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के मूड में थे। वे जबलपुर सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे हैं। एटीएस ने दबिश देकर चारों को गिरफ्तार किया है।

इनमें शेख मुजीव, असलम, हबीब उर्फ शेट्टी और साजिद उर्फ शेरू शामिल हैं। पूछताछ में पकड़े गए आतंकियों ने बताया कि इंडियन मुजाहिद्दीन के एक माड्यूल के प्रमुख अबु फैजल सहित उनके चार साथी जबलपुर से जन शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हुए हैं। एसटीएफ ने उनका पीछा कर उन्‍हें भी गिरफ्तार कर लिया। भोपाल से पकड़े गए आरोपियों में अबु फैजल के अलावा इकरार शेख, मेहबूब उर्फ गुड्डू तथा एजाजउद्दीन उर्फ रियाज शामिल हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

अब आईए एक नजर डालते हैं गिरफ्तार आतंकियों के कारनामों पर

अबु फैजल खान उर्फ अजहर उर्फ फहीम उर्फ फरहान उर्फ अनवर उर्फ इजहार उर्फ अकरम वायरलेस रोड अंधेरी पश्चिम मुंबई का रहने वाला है। अहमदाबाद में उसके खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। मोहम्मद इकरार शेख उर्फ इब्राहिम उर्फ कलाम अहमद उर्फ शेख साहब उर्फ विजय उज्जैन के मैली गली का रहने वाला है। वह सिमी का प्रमुख पदाधिकारी है। वह सिमी को प्रदेश में जीवित करने में प्रयास कर रहा था। उज्जैन में उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। जमानत के बाद से वह फरार है।

शेख महबूब उर्फ गुड्डू उर्फ मलिक उर्फ समीर गणेश तलाई मस्जिद के पीछे खंडवा का रहने वाला है। अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट और सिपाही की हत्या में वह वांटेड है। वह खंडवा इकाई का जिम्मेदार सदस्य है। मोहम्मद एजाजुद्दीन उर्फ राजा उर्फ रियाज उर्फ राहुल उर्फ जान रेलवे फाटक करेली का रहने वाला है। सिमी को पुनर्जीवित करने के प्रयास में था। शेख मुजीब अहमद उर्फ अकरम उर्फ वसीम उर्फ नवेद उर्फ नितिन अहमद जाकिर पार्क जुहापुरा अहमदाबाद का रहने वाला है। वह गुजरात बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है।

मोहम्मद असलम खान उर्फ सोहेब उर्फ संतोष उर्फ बिलाल गणेश तलाई मस्जिद के पास खंडवा का रहने वाला है। वह खंडवा में पुलिसकर्मी की हत्या के बाद से फरार है। मोहम्मद साजिद उर्फ शेख पुत्र अब्दुल सत्तार बेगमबाग कालोनी उज्जैन का रहने वाला है। मो. हबीब उर्फ शेट्टी महाकाल मैदान झुग्गी उज्जैन का है। उनका रिकार्ड पुलिस पता कर रही है। जाकिर उर्फ सादिक खंडवा का रहने वाला है। वह पुलिसकर्मी सीताराम की हत्या का आरोपी है। उसके बाद से फरार था। उसके साथ पकड़ा गया फरहद उर्फ बच्चा भी खंडवा का रहने वाला है। दोनों को पुलिस ने रतलाम में दो दिन गिरफ्तार किया था।

Comments
English summary
In a swift operation, the Madhya Pradesh anti-terror squad ( ATS) on Sunday arrested eight suspected terrorists attached to the Indian Mujahideen (IM) and the banned Students Islamic Movement of India ( SIMI).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X