क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दयानिधि मारन को जेल भेजने की तैयारी में जुटी सीबीआई

Google Oneindia News

Central Bureau of Investigation is doing preparation to arrest Central Textiles Minister Dayanidhi Maran for having a vital role in starting the 2G spectrum scam.
नई दिल्‍ली। पूर्व दूरसंचार मंत्री और द्रमुक नेता ए. राजा और द्रमुक सांसद कोनीमोझी के बाद एक द्रमुक नेता 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में फंसते नजर आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सीबीआई जल्द ही केंद्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि राजा से पहले संचार मंत्री रहे मारन पर चेन्नई स्थित घर में सौकड़ों टेलीफोन लगाकर बीएसएनएल को करोड़ों रुपये का चूना लगाने और एयरसेल को लाइसेंस देने के एवज में अपने परिवार की कंपनी सन टीवी को करोड़ों रुपये दिलाने का आरोप है। इन दोनों मामलों में जांच एजेंसी जल्द ही एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर सकती है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि संचार मंत्री रहते हुए दयानिधि मारन ने एयरसेल को 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस देने का मामला लंबे समय तक लंबित रखा और इसके मालिक एस. शिवशंकर ने मजबूरन इसे मलेशिया की मैक्सिस कंपनी को बेच दिया। एयरसेल को लाइसेंस मिलने के बाद मैक्सिस कंपनी ने मारन परिवार की कंपनी सन टीवी में 600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया।

पिछले महीने शिवशंकरन ने खुद ही सीबीआई के पास आकर मारन के खिलाफ बयान देने की पेशकश की। जल्द ही जांच एजेंसी शिवशंकरन का बयान दर्ज करेगी। हालांकि सीबीआइ अधिकारी ने दावा किया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए शिवशंकरन के बयान की जरूरत नहीं है और मौजूदा सबूतों के आधार पर ही मारन के खिलाफ शिकंजा कस सकता है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ 2001 से 2007 के बीच स्पेक्ट्रम आवंटन में हुई गड़बडि़यों की जांच कर रही है और अदालत को सौंपी गई जांच की प्रगति रिपोर्ट में एयरसेल मामले में हुई गड़बड़ी के बारे में भी बताया गया है।

;
English summary
Central Bureau of Investigation is doing preparation to arrest Central Textiles Minister Dayanidhi Maran for having a vital role in starting the 2G spectrum scam. He will be the second minister from DMK who will send behind the bars.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X