क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चंबल की शेरनी का बंगला होगा नीलाम

Google Oneindia News

Uttar Pradesh
लखनऊ। चंबल के बीहड़ों की शेरनी कही जाने वाली फूलन देवी के आवास की नीलामी की जाएगी। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण से किश्तों पर लिए गये बंगले को प्राधिकरण नीलाम करने की तैयारी में है। प्राधिकरण का कहना है कि पूर्व सांसद फूलन देवी ने बंगले की सिर्फ दो ही किश्ते दी थीं जिस कारण रुपयों की वसूली के लिए उनके बंगले को जल्द नीलाम किया जाएगा।

चंबल के बीहडों में राज करने वाली फूलन देवी की यांदे न तो उनके गांव वाले ही सहेज सके और अब जिस पार्टी के लिए उन्होंने सांसदी की सीट जीती वह भी उनकी स पत्ति को संभाल नहीं पा रही है। ज्ञात हो कि फूलन देवी ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और वे दो बार सांसद बनीं। पहली बार फूलन 1994 में मिर्जापुर की भदोही सीट से सांसद बनीं। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने फूलन देवी को भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण से एक बंगला दिलवाया जिसकी कीमत 8 लाख 25 हजार रुपये थी।

फूलन ने बंगले में कुछ समय तक निवास किया। इस दौरान बंगले की किश्त जमा की गयी। फूलन ने दो किस्तों में चार लाख रूपये जमा भी किये। अगले चुनाव में विजयी होने के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था। उनके दिल्ली में बंगला आवंटित किया गया।

सरकारी आवास के बाहर 25 जुलाई 2001 में उनकी हत्या कर दी गयी। फूलन की हत्या के बाद किसी ने भी बंगले की किश्त जमा नहीं की। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी इन्द्र मोहन दुबे के अनुसार फूलन देवी के बंगले का बकाया भुगतान नहीं होने के कारण इसका आवंटन निरस्त कर दिया गया है और अब प्राधिकरण इस बंगले को बेचने की तैयारी कर रहा है ताकि बकाया कीमत को वसूला जा सके। गौरतलब है कि हाल ही जारी की गयी वसीअत से पता चला कि फूलन ने अपनी सारी जायजाद से निजी ट्रस्ट को दान में दे दी है।

फूलन के वकील नन्दलाल जायवाल ने इसकी जानकारी दी। फूलन के स पत्ति दान किए जाने की खबर तथा मरने के दस वर्ष बाद वहीअत के खुलासे के बाद से कई लोगों की नींद हराम है। ज्ञात हो कि फूलन के पास करीब 40 करोड़ की स पत्ति है।

English summary
Former woman dacoit of Chambal Phulan Devi's bungalow is set to be auctioned at Bhadoi district of Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X