क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
दिल्ली: मरकर भी सात लोगों को जीवनदान दे गई हर्षिता

हर्षिता की मौत दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में हुई। पांच मरीजों को हर्षिता के शरीर से निकाले गए किडनी, लीवर, कोर्निया और हार्ट के वाल्व जैसे महत्वपूर्ण अंगों का प्रत्यारोपण करके उन्हें नया जीवन दान मिला। अस्पताल के चैयरमैन डॉ बी के राव ने बताया कि हर्षिता के माता-पिता ने अपनी बेटी के अंगों को दान करके एक ऐसा मिसाल कायम किया है जिससे अन्य लोगों को अंग दान करने के लिये आगे आने की प्रेरणा मिलेगी और लाखों लोगों के जीवन को बचाया जा सकेगा।
अस्पताल के रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के वरिष्ठ सर्जन डॉ. हर्ष जौहरी ने बताया कि हर्षिता के शरीर से लिए गए लीवर और एक किडनी को अस्पताल में ही भर्ती दो मरीजों के शरीर में प्रत्यारोपित किए गए। जबकि ह्रदय के वाल्व, एक किडनी और कोर्निया को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स भेज गए।