क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईरान और उत्तरी कोरिया से ज्यादा खतरनाक भारत: चीन

By Neha Nautiyal
Google Oneindia News

http://commons.wikimedia.org/wiki/File:Chinese_Dragon_Banner.svg
बीजिंग। चीन की सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ने अपने संपादकीय में भारत के खिलाफ एक भड़काऊ लेख में कहा है कि भारत किसी भी समय परमाणु परीक्षण कर सकता है और भारत के पड़ोसी देशों को भारत के हर कदम पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। 'पीपुल्स डेली' नाम के अखबार के ऑनलाईन एडिशन के संपादकीय में बुद्धवार को लिखा गया कि विश्व में सिर्फ दक्षिण कोरिया और ईरान को उनके परमाणु कार्यक्रमों के कारण नकारात्मक छवि के रुप में देखा जाता है लेकिन पर्दे के पीछे की सच्चाई ये है कि भारत अमेरिका के परमाणु शांति कार्यक्रम का सबसे बड़ा दुश्मन है और वो कभी भी परमाणु परीक्षण कर सकता है।

'पीपुल्स डेली' चीन की सत्तारुढ़ पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाईना का सरकारी अखबार है। उल्लेखनीय है कि भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण 1974 और दूसरा 1998 में किया था। इस संपादकीय में कहा गया है कि भारत बहुत समय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े परमाणु संपन्न देश के रुप में उभरना चाहता है। लेख में कहा गया है कि परमाणु संपन्न राष्ट्र होने के साथ ही भारत के लिए पाकिस्तान से निपटना आसान होगा और चीन जिसे वो अपना सबसे बड़ा खतरा मानता है उससे टक्कर लेने की स्थिति में भी पहुंच जाएगा।

लेख में कहा गया है कि खाड़ी देशों में चल रही अशांति के कारण अमेरिका समेत पूरी दुनिया का ध्यान भारत से हटकर अरब देशों के ओर है और इस मौके का फायदा उठाकर भारत परीक्षण कर सकता है इसलिए चीन और भारत के अन्य सभी पड़ोसी देशों के भारत हर कदम पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि इसी महीने चीन में ब्रिक्स देशों का शिखर सम्मेलन हुआ था। इस बैठक में चीन भारत के संबंध सुधरने के संकेत मिले थे। चीन ने नत्थी वीजा के मसले को सुलझाते हुए दोनों के देशों के बीच कूटनीतिक संबंध सुधारने के संकेत दिए थे। मगर चीन के सरकारी अखबार में भारत के खिलाफ छपे इस भड़काऊ लेख से कुछ और ही संकेत मिल रहे हैं। इस लेख से ये तो स्पष्ट होता ही है कि एशिया महाद्वीप में चीन भारत को अपना सबसे बड़ा दुश्मन समझता है।

Comments
English summary
India may resume its nuclear tests, the online edition of China’s main state-run daily said, asking China and other countries to sharpen ‘vigilance on India’s every move’.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X