क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साईं के सबसे करीबी सत्यजीत की जान को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

Satya Sai Baba
पुट्टापर्थी। सत्य साईं बाबा के बेहद करीबी माने जाने वाले उनके अनुयायी और रात-दिन के साथी सत्यजीत की जान को खतरा होने के संकेत पाने के बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साईं के बाद ट्रस्ट के उत्तराधिकारी के रूप में सत्यजीत के चुने जाने की सबसे अधिक संभावना है। उनके अलावा साईं के भतीजे रत्नाकर ट्रस्ट के उत्तराधिकारी की दौड़ में दूसरे उम्मीदवार हैं।

सत्यजीत के अलावा पुलिस ने बाबा का इलाज करने वाले सत्य साईं सुपर स्पेशिएलिटी अस्तपाल के डॉक्टरों की सुरक्षा भी कड़ी की है। कुछ भक्तों ने बाबा के निधन के लिए डॉक्टरों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। रपटों के मुताबिक कुछ नामी श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया है कि सत्यजीत और कुछ डॉक्टर सत्य साईं बाबा की बीमारी के लिए जिम्मेदार हैं।

सत्य साईं बाबा की अंतिम-संस्कार प्रक्रिया जारी है और उसी के साथ उनकी करोड़ों की दौलत पर लालची लागों की निगाह भी लगी हुई है। साईं की समाधि प्रक्रिया के समापन के बाद ट्रस्ट ने एक आपात बैठक बुलाई है जिसमे साईं के उत्तराधिकारी का निर्णय लिए जाने की संभावना है। पुलिस ने आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा की देखभाल करने वाले सत्यजीत को सुरक्षा मुहैया कराई है। पुलिस ने यह कदम उनके जीवन के कथित खतरों के मद्देनजर उठाया है।

ज्ञात हो कि 85 वर्षीय आध्यात्मिक गुरु का रविवार को निधन हो गया वह पिछले 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उल्लेखनीय है कि सत्यजीत (33) तमिलनाडु के निवासी हैं उन्होंने आश्रम में अपना अध्ययन 5 वर्ष की अवस्था से शुरू किया। उन्हें श्रद्धालुओं के एक धड़े से कथित रूप से धमकियां मिल रही हैं। ये भक्त सत्यजीत को श्री सत्य साईं केंद्रीय न्यास में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने का विरोध कर रहे हैं।

Comments
English summary
The closest follower of Sai, Satyajit life is in danger as he is most expected successor of trust. Police tightens his and doctor's security.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X