क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साईं बाबा के सेवक को जान का खतरा, पुलिस ने दी सुरक्षा

Google Oneindia News

Satya Sai Baba
पुट्टापर्थी। सत्‍य साईं बाब के देहावसान के बाद पूरा मामला एक अलग ही मोड़ ले चुका है। जहां पूरे पुट्टापर्थी में हाई एलर्ट सा माहौल हो गया है वहीं बाबा के करीबी सत्‍यजीत और निजी चिकित्‍सक डा. अय्यर की जान को खतरा महसूस किया जा रहा है। इन आशंकाओं के बीच सरकार ने दोनों लोगों को घर से बाहर निकलने पर एहतियात बरतने को कहा है। उल्‍लेखनीय है कि सत्‍य साई बाबा के बेहद नजदीक रहे इन दोनों लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने बाबा को सही समय पर अस्‍पताल में भर्ती नहीं कराया और उन्‍हें भारी मात्रा में दर्द निवारक दवाओं का सेवन करने पर मजबूर किया जिसके चलते बाबा की हालत काफी बिगड़ती चली गई।

सत्‍य साईं इंस्‍टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइंसेज में बाबा का इलाज करने वाले डॉक्‍टरों ने हालांकि न तो इसकी पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया कि बाबा को अस्‍पताल में भर्ती होने से पहले दर्द निवारक दवाओं की बड़ी खुराक दी गई। बाबा को सांस में तकलीफ के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। गत रविवार सुबह सत्‍य साईं ने अंतिम सांस ली। आईए हम आपको बताते हैं कुछ मुख्‍य कारण है जिसके चलते लोगों के अंदर यह शक पैदा हो गया कि सत्‍यजीत और डा. अय्यर ने मिलकर बाबा को धीरे-धीरे मार डाला।

1. सत्‍यजीत हर वक्‍त बाबा के साथ रहता था।
2. इलाज के दौरान भी सत्‍यजीत ही बाबा के पास था और उसने परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी थी।
3. डा. अय्यर और सत्‍यजीत ने मिलकर बाबा को अत्‍यधिक मात्रा में दर्द निवारक दवाईयां दी जिससे बाबा की हालत बिगड़ गई।

ऐसे तमाम कई कारण है जिसने सत्‍य साईं बाबा के भक्‍तों पर यह सोचने को मजबूर कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने सत्‍य साईं ट्रस्‍ट के सभी पदाधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी है। सत्‍यजीत को सत्‍य साईं सेंट्रल ट्रस्‍ट का वारिस बनाए जाने की पूरी संभावना है क्‍योंकि अधिकतर सदस्‍य उनके पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। साईं बाबा का कोई भी मेडिकल रिकॉर्ड नहीं रखने को लेकर कई भक्‍त डॉ. अय्यर की आलोचना करते रहे हैं और यहां तक कि उन्‍हें जान से मारने की धमकी भी दी गई जब बाबा अस्‍पताल में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि सत्‍य साईं ट्रस्‍ट की कुल संपति 40 हजार करोड़ से लेकर 1.3 लाख करोड़ रुपये तक है।

Comments
English summary
The late Sathya Sai Baba's trusted aide Satyajit has been given police protection following intelligence inputs that he may be facing a threat to his life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X