क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरूणिमा को एम्स ले गए केन्द्रीय खेल मंत्री

Google Oneindia News

लखनऊ। एथलीट अरूणिमा को देखने केन्द्रीय खेल मंत्री लखनऊ पहुंच रहे हैं यह खबर राजधानी आते ही चिकित्सा विश्वविद्यालय से लेकर शासन सत्ता तक हलचल मच गयी। खेल राज्यमंत्री अयोध्या पाल सवेरे ही चिविवि में भर्ती अरूणिमा सिन्हा उर्फ सोनू को देखने पहुंच गए। अयोध्या पाल ने आनन-फानन में सोनू को मनमाफिक नौकरी देने की पेशकश कर दी। अध्योध्या पाल के बाद अधिकारियों व राजनैतिक हस्तियों का चिविवि आना जो शुरू हुआ वह दोपहर बाद तक चलता रहा। शाम होते-होते अरूणिमा के पास पहुंचे केन्द्रीय खेलमंत्री अजय माकन ने अरूणिमा का हालचाल लिया परिजनोंं से बात की तथा मदद का आश्वासन देते हुए बेहतर इलाज के लिए उस दिल्ली एम्स लेकर चले गए।

अरूणिमा का देखने के उपरान्त केन्द्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने उसके परिजनों को आश्वासन दिया कि अरूणिम की हर संभव मदद की जाएगी। उसकी व उसके परिजनों को यदि कोई समस्या होती है तो केन्द्र सरकार व केन्द्रीय खेल विभाग सहयोग करेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा के साथ चिविवि आए श्री माकन ने भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक संजय शाश्वत को अधिकृत किया।

उन्होंने कहा कि यदि उसे किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो वह तथा परिजन श्री शाश्वत से सपर्क कर सकते हैं। श्री माकन के साथ आए एस के चिकित्सकों ने अरूणिमा को देखने के बाद उसे एम्सले जाने की बात कही। इंजरी साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर विनीत जैन ने कहा कि पैर में कोई विशेष संक्रमण नहीं है हालांकि उसे देखभाल की आवश्यकता है। प्रो. जैन के नेतृत्व में आया चिकित्सकों का दल विशेष विमान से अरूणिमा को एस ले गया। इससे पूर्व राज्य सरकार ने राजनैतिक दांव खेलते हुए अधिकारियों व मंत्रियों को चिविवि भेजा।

चिविवि पहुंचने वालों में परिवहन मंत्री राम अचल राजभर, सांसद राम शंकर विद्यार्थी, सपा के जिला महासचिव मलखान सिंह, जिला पंचायत सदस्य अंबेडकर नगर सुभाष राय समेत कई लोगों ने सोनू के हालचाल लिए। एडीजी रेलवे ए.के. जैन भी चिविवि पहुंचे। परिवहन मंत्री रामअचल राजभर ने सोनू को पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। सासंद राम शंकर विद्यार्थी ने 10 हजार रुपये तथा मलखान सिंह ने 5000 रुपये तथा सुभाष राय ने 10,000 रुपये की मदद दी।

English summary
Arunima ‘Sonu’ Sinha, the sportswoman who lost her left leg after she was thrown out of a running train last week, was shifted on Monday to New Delhi’s All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) for better treatment by an air ambulance.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X