क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने नत्थी वीजा खत्म करने के संकेत दिए

By Neha Nautiyal
Google Oneindia News

Indo-China flag
सान्या। भारतीय विदेश मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी ने एक बयान में कहा कि चीन भारत के साथ नत्थी वीजा पर बातचीत करने के लिए तैयार हो गया है। विदेश मंत्रालय का ये बयान ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ की बीच बुधवार को हुई मुलाकात के बाद आया है।

दोनों नेताओं के बीच यह बैठक ऐसे समय हुई जब भारत जम्मू एवं कश्मीर के नागरिकों को चीन की ओर से जारी होने वाले नत्थी वीजा, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चीन की गतिविधियों तथा बढ़ते व्यापार घाटे से चिंतित है। जिन्ताओ के साथ बैठक से पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के दो प्रमुख विकासशील देश होने के नाते भारत और चीन का यह महत्वपूर्ण दायित्व बनता है कि वे सर्वोन्मुखी तथा टिकाऊ सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित करें।

चीनी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ को दिये साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत का व्यापार घाटा कम करने के लिए हमें चीन को भारत से निर्यात बढ़ाने के प्रयास करने होंगे।" उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि दोनों देश 2015 तक 100 अरब डॉलर के व्यापार का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पारस्परिक हितों से जुड़े अहम मसलों पर समन्वय बढ़ाने के लिए ब्रिक्स देशों को अपनी क्षमताओं में तालमेल बैठाना होगा।

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों को अपनी जनता की आर्थिक स्थिति सुधारने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। उन्होंने पहली बार एशिया में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आयोजित होने पर भी प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस शिखर सम्मेलन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हालात, वैश्विक आर्थिक और वित्तीय परिस्थितियों, विकास और क्षेत्रीय सहयोग पर चर्चा होगी।

Comments
English summary
China is ready to work with India to have friendly consultation and properly handle the issues relating to stapled visa issue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X