क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरू यूनिवर्सिटी में इंटरनेट मीडिया पर राष्ट्रीय सेमिनार

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

Bangalore University
बेंगलुरू | मीडिया इंडस्ट्री भारत में तेजी से फल-फूल रही है। इंजीनियरिंग, मेडिकल और टीचिंग की तरह लोगों में पत्रकारिता का क्रेज भी दिनोदिन बढ़ रहा है। इंडस्ट्री की मैनपॉवर की डिमांड को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने लगभग विश्वविद्यालय में पत्रकारित के कोर्सेज शुरू कर दिए हैं। बेंगलुरू यूनिवर्सिटी का मीडिया सेंटर कर्नाटक में पत्रकारिता की पढ़ाई का एक बेहतर संस्थान है।

बेंगलुरू विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन में इन दिनों न्यू मीडिया पर एक दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन चल रहा है। शुक्रवार यानी 18 मार्च को इस सम्मेलन की शुरुआत हुई। सम्मेलन में आज का विषय 'वर्तमान पत्रकारिता की जरूरतें और इंटरनेट का बढ़ता प्रभाव' है। इस सम्मेलन का आयोजन यूजूसी-एसएपी (UGC-SAP) करा रहा है।

बेंगलुरू में सेमिनार के पहले दिन मीडिया की कई नामी-गिरीमी हस्तियों ने शिरकत की और अपने अनुभव और विचार, छात्रों के साथ बांटे। सम्मेलन में न्यू इंडियन एक्सप्रेस के जाने-माने पत्रकार और सलाहकार संपादक टीजेएस जॉर्ज पद्मभूषण ने भी अपने विचार रखे। उन्होने बिना पत्रकारिता किये मीडिया के पाठ्यक्रम पढ़ाने वाले लोगों को पूरी तरह से अनुभवहीन करार दिया और कहाकि आज के पत्रकारों को जटिलतम चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

वनइंडिया पोर्टल के ऑनलाइन संपादक और सीईओ बीजी महेश ने इंटरनेट पर पत्रकारिता की चुनौतियां और अन्य माध्यमों पर इसके प्रभाव पर अपने विचार छात्रों के साथ साझा किए। महेश ने इंटरनेट के भारत में आगमन से लेकर देश में इसके 20 साल के सफर के बारे में अपने विचार रखे। महेश ने न्यू मीडिया का सबसे प्रभावकारी माध्यम इंटरनेट पत्रकारिता को बताया। उन्होने आशा जताई कि आने वाले सालों में इंटरनेट पर भाषाई पत्रकारिता का जलवा होगा।

उल्लेखनीय है कि वनइंडिया पांच भारतीय भाषाओं में इंटरनेट और मोबाइल पर न्यूज सर्विस देने वाला भारत पहला पोर्टल है। वनइंडिया अंग्रेजी के अलावा हिंदी, कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगू में बेहतरीन न्यूज वेबसाइट चला रहा है। साथ ही जल्द गुजराती, बंगाली और मराठी में भी अपनी वेबसाइट शुरू करने वाला है।

Comments
English summary
The department of Communication of Bangalore University has organised a two-day national conference on new media. The CEO of Oneindia BG Mahesh has explained the challenges and impact of Internet as a new media in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X