क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान: फुकुशीमा के न्यूक्लियर रिएक्टर 2 में बिजली चालू

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

Japan Tsunami
टोक्यो | जापान समेत पूरी दुनिया के लिए बड़ संकट बने फुकुशीमा परमाणु संयंत्र से एक अच्छी खबर मिल रही है। खबर है कि दायची प्लांट के न्यूक्लियर रिएक्टर 2 में बिजली एक बार फिर चालू हो गई है। जिससे अब प्रशीतकों को दोबारा शुरू करने में सफलता मिल सकती है। मालूम हो कि ठीक एक हफ्ते पहले शुक्रवार को आए महाभूकंप के दौरान जापान में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई थी और भूकंप के बाद आई सुनामी की वजह से इसे घंटों चालू किया नहीं जा सका था।

इस दौरान जापान के फुकुशीमा शहर में स्थित परमाणु संयंत्रों के न्यूक्लियर रिएक्टर्स कू बिजली आपूर्ति बाधित होने से प्रशीतकों ने काम करना बंद कर दियाथा। आपात काल के लिए रखे गए जेनरेटर्स को भी मौके पर किसी तकनीकी दि क्कत की वजह से चालू ना कर पाने की वजह से न्यूक्लियर रिएक्टर्स में दबाव बढ़ता गया और धमाके एवं आग लगने के हालात उत्पन्न हुए ते। तब से फुकुशीमा परमाणु संयंत्र में एक के बाद एक धमाके हो रहे हैं और परमाणु संयंत्र पिघलने की कगार पर आ गया है।

जापान के इस परमाणु संयंत्र की देख-रेख का काम टेप्को करता है। टेप्को ने लगातार अपना प्रयास जारी रखे हुए थे कि किसी तरह वह रिएक्टर्स की बिजली दोबारा चालू कर दे लेक्न एक के बाद एक धमाकों ने उसके काम पर पानी फेरा हुआ था। आखिरकार गुरुवार को हेलीकॉप्टर्स के जरिए समंदर का पानी ढो-ढो कर प्लांट के संयंत्रों में जाला गया जिससे रिएक्टर्स में लगी आग और वहां के दवाव को शांत किया जा सके।

फुकुशीमा परमाणु संयंत्र को ठंडा करने के लिए अब तक ये उपाय कारगर साबित हुआ है। दूसरे रिएक्टर् की बिजली चालू होने से जापानियों को इस संकट की घड़ी में उम्मीद की एक किरण नजर आ रही है। जापान के इंजीनियर्स, वैज्ञानिक अपने मजबूत हौसलों के साथ द्वितीय विश्व युद्ध के बाद आई सबसे बड़ी त्रासदी से निबटने में युद्धस्तर पर लगे हुए हैं। पूरी दुनिया की नजर जापान पर है, वहां स्थिति खराब होती जा रही है लेकिन जापानवासियों के बुलंद हौसलों को पूरी दुनिया सलाम कर रही है।

Comments
English summary
The Electricity has been started on Fukushima nuclear reactor no. 2. Now, TEPCO can start coolants of reactor no. 2 to controll the fire and reduce the pressure of radiation leakage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X