क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान: सुनामी के बाद रेडिएशन फैलने का खतरा

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

Japan Tsunami
टोक्यो। जापान में आए अब तक के सबसे बड़े भूकम्प से पैदा हुई सुनामी द्वारा फैलाई गई तबाही के बाद जापानी सरकार ने सबसे पहले पांचों परमाणु संयंत्रों को बंद कर दिया और वहां आपात स्थिति की घोषणा कर दी। सुनामी का जलजला खत्म होने और भूकंप थमने के बाद जापान के फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र में परमाणु विकिरण सामान्य से 1,000 गुना ज्यादा दर्ज किया गया है।

पढ़ें - जानिए कहां से आया भूकंप का 'रिक्टर पैमाना'

जापान ने इस खबर की पुष्टि करते हुए रेडियोधर्मी विकिरण के रिसाव की बात भी स्वीकार की है। जापान के फुकुशिमा इलाके में रहे रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है और इस जगह को खाली करा लिया गया है। जापानी सरकार के मुताबिक, अत्यधिक गर्म हो रहे संयंत्र में भारी दबाव की वजह से रेडियोधर्मी विकिरण बाहर फैल रहा है।

भूकम्प आने से परमाणु संयंत्रों को मिलने वाली बिजली और जल आपूर्ति बाधित हो गई है जिससे संयंत्र को ठंडा करने के उपकरण बंद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, आपात स्थिति के लिए रखे गए जेनरेटर ने भी काम करना बंद कर दिया जिससे यह विकिरण रिसाव के हालात पैदा हो गए।

जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने शनिवार को संयंत्र के आसपास के खाली कराए जाने वाले इलाके का दायरा बढ़ाकर 10 किलोमीटर करने की घोषणा की है। इससे पहले प्रशासन ने संयंत्र के आस-पास के दो किलोमीटर के दायरे को खाली कराने की घोषणा की थी। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि अमेरिकी वायुसेना ने जापान के संकटग्रस्त परमाणु संयंत्र के लिए शीत उपकरण भेजे हैं।

जापानी प्रधानमंत्री नाओतो ने हेलीकॉप्टर से आपदाग्रस्त इलाके का दौरा किया। शुक्रवार को उत्तरी जापान में आए 8.9 रिएक्टर तीव्रता के भूकम्प के बाद समुद्र में 10 मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठीं जिससे तटीय इलाकों के शहरों में भारी तबाही हुई। जापान में यह अब तक का सबसे तीव्र भूकम्प है।

Comments
English summary
Japan is struggling with its worst earthquake of the history and strongest Tsunami but now they have too suffer more scary nuclear threats because form two of their nuclear reactors, radioactive leakage have been started.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X