क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर इंडिया पायलटों ने हड़ताल स्थगित की

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

नई दिल्ली। एयर इंडिया पायलटों के एक समूह ने अपनी हड़ताल को 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है। एयर इंडिया के पायलटों ने बुधवार से वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी। लेकिन अब लगता है उड्डयन मंत्री व्यालार रवि ने उन्हे मना लिया है कियोंकि रवि की पहल के बाद पायलटों ने अपनी हड़ताल का तारीख स्थगित कर आगे बढ़ा दी है।

एयर इंडिया में विलय हो चुकी इंडियन एयरलाइन्स के पायलटों के संगठन 'द इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन' (आईसीपीए) ने 23 फरवरी को 9 मार्च से हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया था। पायलटों के समूह के एक अधिकारी ने बताया "संगठन ने मंत्री की पहल का स्वागत किया है और अब वह इस माह के अंत तक हड़ताल पर कोई फैसला लेंगे।"

संगठन आईसीपीएने हड़ताल पर जाने का कारण दिया था कि इंडियन एयरलाइन्स और एयर इंडिया के कर्मचारियों के वेतन और काम की शर्तो में अंतर है और प्रबंधन ने छठवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने में नवम्बर 2009 में हुए विलय समझौते का उल्लंघन किया है। वर्ष 2007 में दोनों एयरलाइन्स के विलय की तिथि से अब तक का एरियर भुगतान करने की मांग की है। इंडियन एयरलाइन्स के 800 पायलट आईसीपीए के सदस्य हैं।

ऐसा नहीं है कि एयर इंडिया इस हड़ताल पर हाथ पर हाथ धरे बैठी है बल्कि उसका कहना है कि वो हड़ताल रोकने के लिए सभी प्रयास कर रही है। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बातचीत जारी है और हम हड़ताल रोकने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।" इससे पहले उड्डयन मंत्री रवि और आईसीपीए के बीच सोमवार को हुई बातचीत असफल हो गई थी।

Comments
English summary
A group of Air India pilots After negotiating with the aviation minister Vayalar Ravi has postponed their strike by a week on Wednesday. This strike was scheduled on 9th March.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X