क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करमापा मामले में होटल मालिक-बैंक प्रबंधक गिरफ्तार

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

धर्मशाला। तिब्बत के धर्मगुरू करमापा मामले की शुरुआत हिमाचल के ऊना जिले में दो व्यक्तियों के पास बरामद एक करोड़ रुपये की बरामदगी से हुई थी। मालूम हो कि ऊना जिले के मेहतपुर में भारद्वाज के दो कर्मचारियों के पास से 25 जनवरी को एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद होने के बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में ऊना की एक अदालत ने धर्मशाला के एक होटल मालिक और हरियाणा के एक बैंक प्रबंधक को 5 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, "होटल मालिक के.पी. भारद्वाज और अम्बाला कार्पोरेशन बैंक के प्रबंधक डी.के. धर को ऊना की एक अदालत ने रविवार रात को पांच फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।"

भारद्वाज ने दावा किया है कि बरामद किए गए एक करोड़ रुपये करमापा मठ ने कांगडा जिले में धर्मशाला के निकट एक जमीन खरीदने के लिए दिए थे। पुलिस ने भारद्वाज के लिए कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की व्यवस्था करने वाले धर को भी शनिवार को ही गिरफ्तार किया था। धर पर आरोप है कि उसने जाली दस्तावेज तैयार किए और उसी के आधार पर भारद्वाज के कर्मचारी एक करोड़ की राशि दिल्ली से धर्मशाला ला रहे थे।

पुलिस पिछले दो दिनों से करमापा से लगातार पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुराग हासिल नहीं हुए हैं। ।
करमापा के वकील नरेश माथुर ने बताया कि मठ ने एक जमीन विक्रेता को दिल्ली में एक करोड़ रुपये नकद और 75 लाख रुपये चैक के तहत अदा किए थे। उन्होंने कहा कि यह पैसे आयकर विभाग के नियमों के तहत ही अदा किए गए। गौरतलब है कि करमापा जनवरी 2000 में तिब्बत से भारत आए थे। तब से लेकर अब तक वह ज्यादातर धर्मशाला के सिद्धबारी मठ में रहते रहे हैं।

Comments
English summary
Himachal Pradesh Police arrested two people in Karmapa case in Una district of the state. These two people are a hotel owner and a bank manager of Ambala Corporation bank. police arrested them on Saturday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X