उप्र विधानसभा चुनाव में आश्चर्यचकित नतीजे देगी कांग्रेस : दिग्विजय (लीड-1)

By Ians English
Google Oneindia News

उत्तर प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की दो दिवसीय बैठक के समापन अवसर पर मंगलवार शाम पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दिग्विजय ने कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव चाहे 2011 में हो या 2012 में पार्टी(कांग्रेस) पूरी तरह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

सिंह ने दावा किया कि जिस तरह कांग्रेस पार्टी को बीते लोकसभा चुनावों में आश्चर्यजनक नतीजे मिले थे इस बार (विधानसभा चुनाव में) उससे अधिक आश्चर्यचिकत नतीजे देखने के मिलेंगे।

समन्वय सिमति की दो दिवसीय बैठक में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, प्रभारी, प्रदेश से संबंधित सभी केंद्रीय मंत्रियों के साथ पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने भी शिरकत की। वह आज अंतिम दिन बैठक में शामिल हुए। बिना मीडिया से रूबरू हुए राहुल गांधी शाम को वापस दिल्ली लौट गए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के राजनीतिक आर्थिक हालात के साथ केंद्र सरकार के प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और 2012 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए संगठन संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बहुगुणा ने कहा कि बैठक के दौरान कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी ने अपने वक्तव्य में प्रदेश में केंद्रीय योजनाओं की बदहाली पर ध्यान केंद्रति करते हुए इनकी निगरानी की आवश्वकता पर बल दिया, जिससे कि इनका लाभ आम जनता को मिल सके। राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को एकजुट कर जनता के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रत्याशियों का चयन जल्दी कर उसमें युवाओं को विशेष महत्व देने पर जोर दिया।

समन्वय समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए बहुगुणा ने बताया कि विधानसभा चुनावों के टिकट वितरण का काम आगामी 31 मई तक पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बैठक में स्थानीय मुद्दों पर विधानसभावार आंदोलन और सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी(बसपा) में मंत्रियों, विधायकों व नेताओं की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी एकत्र करके विधानसभा क्षेत्रवार एक चार्जशीट तैयार की जाएगी जिसे इस साल के अंत तक राज्यपाल को सौंपा जाएगा। बहुगुणा ने बताया कि बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया है जो जिलेवार जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की निगरानी कर प्रतिमाह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेगी।

उधर दिल्ली वापस जाने के दौरान राहुल गांधी ने राजभवन जाकर राज्यपाल बी.एल.जोशी से करीब पंद्रह मिनट मुलाकात की। जहां कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं वहीं सूत्रों के मुताबिक राहुल ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली पर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट किया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X