जेपीसी पर सरकार से सकारात्मक कदम की उम्मीद : गडकरी (साक्षात्कार)

By Ians English
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को उम्मीद है कि सरकार 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग को लेकर बने गतिरोध को दूर करने के लिए 'कुछ सकारात्मक कदम' उठाएगी।

गडकरी को लगता है कि यदि 'राष्ट्रीय हित में बातचीत की जाती है' तो इससे निकलने का रास्ता साफ हो सकता है।

गडकरी ने आईएएनएस को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, "हम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से सकरात्मक कदमों की उम्मीद कर रहे हैं।"

कश्मीर, भगवा आतंक और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा सहित अन्य मुद्दों पर गडकरी ने इस साक्षात्कार के दौरान खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "यह मेरी राय है। मैं सोचता हूं कि उन्हें जेपीसी की मांग स्वीकार कर लेनी चाहिए। देश के व्यापक हित के लिए उन्हें इस बारे में निर्णय करना चाहिए।"

गडकरी ने कहा कि संसद में अनिश्चितकाल तक गतिरोध न बना रहे इसकी 'कुछ जिम्मेदारी' भाजपा की भी बनती है।

यह पूछे जाने पर कि क्या राजनीतिक गतिरोध और खराब होने पर भाजपा मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है, गडकरी ने कहा, "इस पर तब निर्णय किया जाएगा। मैं यही कह सकता हूं कि यदि राष्ट्रीय हित में बातचीत की जाती है तो इससे निकलने का रास्ता मिल सकता है।"

भाजपा और सरकार के बीच मतभेद और गहराने के प्रश्न पर गडकरी ने कहा, "संप्रग और कांग्रेस ने बातचीत शुरू करने की कभी ईमानदार कोशिश नहीं की। उन्हें लोकतंत्र के मानदंडों का पालन करना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "वे अपनी आंतरिक समस्याओं का समाधान करने के बाद हमारी मांग को स्वीकार करेंगे।"

उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुद्दे को छोड़ प्रधानमंत्री और संप्रग अध्यक्ष ने कभी विपक्ष से बात करने की कोशिश नहीं की। गडकरी ने कहा कि भारत के इतिहास में वर्ष 2010 संप्रग और उसकी राज्य सरकारों के 'भ्रष्टाचार और घोटालों के वर्ष' के रूप में जाना जाएगा।

राष्ट्रमंडल खेलों में संदिग्ध धोटाले पर अध्यक्ष ने कहा, "जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पुनर्निर्माण में 980 करोड़ रुपये खर्च किए गए जबकि इसे 80 करोड़ रुपये में किया जा सकता था।"

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा पर भूमि आवंटन घोटाले में संलिप्तता के आरोपों पर गडकरी ने कहा, "कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने भूमि आवंटन में जिस तरह से अपने विवेकाधीन कोटे का इस्तेमाल किया, येदियुरप्पा ने उसी का अनुसरण किया। येदियुरप्पा द्वारा अपने पुत्र को किया गया भूमि आवंटन अनुचित हो सकता है, अवैध नहीं।"

भाजपा द्वारा 26 जनवरी को श्रीनगर में तिरंगा फहराने पर वहां अनावश्यक तनाव बढ़ने के प्रश्न पर गडकरी ने कहा, "अपने ही देश में तिरंगा फहराने पर तनाव क्यों बढ़ना चाहिए?"

अध्यक्ष ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को 'भगवा आतंक' से जोड़े जाने वाले आरोपों से इंकार किया। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों को संघ से बाहर कर दिया गया है।

गडकरी ने कहा, "उनसे संघ का प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से कोई सम्बंध नहीं है। आतंक का कोई रंग नहीं होता। भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X