नए साल के जश्न में डूबा मध्य प्रदेश (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

भोपाल, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। पूरी दुनिया के साथ मध्य प्रदेश भी वर्ष 2010 को विदाई देते हुए 2011 के स्वागत के लिए जश्न में डूब गया है। हर तरफ रंगारंग कार्यक्रमों का दौर जारी है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों से लेकर होटलों, रेस्तरांओं और अन्य प्रमुख स्थानों पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यहां हर कोई मौज-मस्ती के रंग में डूबा हुआ है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के प्रमुख होटलों में नए साल के स्वागत में विशेष कार्यक्रमों के आयोजन का दौर जारी है। हर तरफ गीत-संगीत की स्वर लहरियां गूंज रही हैं। नए वर्ष पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर पर्यटकों को लुभाने में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम भी पीछे नहीं है।

पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों के लिए नए साल के मौके पर विशेष इंतजाम किए हैं। यहां लजीज व्यंजनों के साथ लोग संगीत का आनंद ले रहे हैं। प्रमुख शहरों के होटलों के अलावा पर्यटन स्थल पचमढ़ी, बांधवगढ़, मुक्की और पेंच में मनोरंजन की विशेष व्यवस्था की गई है।

निगम के महाप्रबंधक आर.पी. चौहान ने आईएएनएस को बताया कि नए वर्ष मौके पर तमाम होटल पूरी तरह भरे हुए हैं। देसी और विदेशी पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं।

नए वर्ष के स्वागत के मौके पर यहां कार्यक्रमों का जोर है। युवाओं की टोलियां हर तरफ नजर आ रही हैं। गली-मोहल्लों तक में नए साल के स्वागत में कार्यक्रम चल रहे हैं। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं।

प्रदेश के राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।

दूसरी ओर, संस्कृति बचाओ मंच नए साल के स्वागत पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विरोध कर रहा है। मंच का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देने वाले हैं, इसलिए इसका विरोध होना ही चाहिए।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X