सरहद पर तैनात जवानों को चुस्त रखती हैं चाय की चुस्कियां

By Staff
Google Oneindia News

चण्डीगढ़, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। पंजाब में पाकिस्तान से लगी 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को घने कोहरे के कारण चौकसी के दौरान मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ रहा है। घुसपैठ की आशंका के चलते सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है और जवानों को चाय की गर्म प्यालियां मुहैया करवाकर चुस्त-दुरुस्त रखा जा रहा है।

रेडक्लिफ लाइन कही जाने वाली इस सीमा के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया है। बीएसएफ इस कांटेदार तार युक्त सीमा पर अवैध आवागमन और घुसपैठ रोकने के लिए कड़ी चौकसी बरत रहा है।

निगरानी के इस काम में कोहरा बड़ी मुसीबत बन रहा है लेकिन बीएसएफ के जवान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक की जमा देने वाली ठंड में भी पूरी शिद्दत से चौकसी बरत रहे हैं।

बीएसएफ के पंजाब सीमा महानिदेशक हिम्मत सिंह ने आईएएनएस से कहा, "रात में आजकल घना कोहरा हो रहा है जो दिन के समय भी काफी देर तक बना रहता है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीमा पर चौकसी के लिए जवानों की संख्या बढ़ाई गई है।"

हिम्मत सिंह ने कहा, "यह साल का सबसे मुश्किल समय होता जब दृश्यता करीब शून्य के स्तर तक कम हो जाती है। नदियों का इलाका होने के कारण यहां घना कोहरा होता है। जवानों को ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।"

उन्होने कहा, "हमने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों को रात में दो बार चाय उपलब्ध कराना शुरू किया है। रात को 12 बजे और फिर तीन से चार बजे के बीच चाय उपलब्ध कराई जा रही है इससे जवान तरोताजा और चुस्त रहते हैं।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X