इंडोनेशिया में पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ी

Google Oneindia News

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इंडोनेशिया के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रमुख पर्यटन स्थलों पर होने वाले समारोहों के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बाली के पुलिस प्रमुख कर्नल सुर्यानबोदो असमोरो ने कहा, "पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे।" उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों के अलावा प्रमुख इलाकों में भी सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती की गई है।

पुलिस भीड़-भाड़ वाली विभिन्न जगहों पर कड़ी नजर रखेगी। बाली के अलावा सानूर और कूटा को इंडोनेशिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार किया जाता है। कुटा में पहले भी दो बार सुरक्षा व्यवस्था में खामियां उजागर हो चुकी हैं। वर्ष 2002 में बाली में हुए विस्फोट में 202 लोग मारे गए थे, जिसमें अधिकांशत: विदेशी पर्यटक ही शामिल थे। वर्ष 2005 में हुए आत्मघाती हमले में 20 लोग मारे गए थे।

असमोरो ने कहा कि नए वर्ष के मौके पर अधिकारी पहले से ज्यादा सतर्क रहेंगे। उन्होंने कहा, "व्यस्ततम और महत्वपूर्ण जगहों को चिन्हित कर लिया गया है और वहां सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। इन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने आस-पास कड़ी नजर रखें और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएं।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X