क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुस्लिम दर्जी के सिले कपड़े पहनते हैं रामलला

By Neha Nautiyal
Google Oneindia News

Lord Ram
अयोध्या। जिस अयोध्या का नाम सुनकर लोगों के मन में सबसे पहले राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की बात आती है, वहीं पर एक मुस्लिम दर्जी वर्षो से रामलला के वस्त्र सिलकर देश-दुनिया में साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का अनूठा संदेश दे रहा है।

अयोध्या के दोराही कुआं इलाके में रहने वाले सादिक अली उर्फ बाबू टेलर पिछले करीब दस वर्षो से रामलला के कपड़े सिलते आ रहे हैं। 50 वर्षीय सादिक कहते हैं, "मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि रामलला को जो कपड़े पहनाए जाते हैं वे मेरे हाथ के सिले होते हैं। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि हिंदू-मुस्लिम आपस में मिल जुलकर रहें।"

हनुमानगढ़ी चौराहे पर सादिक की 'बाबू टेलर' नाम की दुकान है। वह इस दुकान को पिछले 25 सालों से चला रहे हैं। सादिक कहते हैं कपड़ों की सिलाई उनका पुश्तैनी पेशा है। वह अपने बाप-दादा की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। अयोध्या की सबसे लोकप्रिय दर्जी के रूप में भी 'बाबू टेलर' की दुकान मशहूर है।

रामलला के वस्त्र साल में दो बार सिले जाते हैं। हर रामनवमी और श्रावण मास के करीब 10 दिन पहले सादिक को वस्त्र सिलने को दे दिए जाते हैं। सादिक कहते हैं कि रामलला के लिए सात जोड़ी कपड़े सिले जाते हैं, जो मलमल के होते हैं। उन्हें सातों दिन शुभ रंग के हिसाब से अलग-अलग रंग के कपड़े पहनाए जाते हैं।

रामलला के साथ उनके भाइयों (लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न) के लिए भी इसी तरह अलग-अलग सात जोड़ी कपड़े सिले जाते हैं। सादिक कहते हैं कि रामलला के कपड़े वह अपनी दुकान के किसी अन्य सहयोगी न देकर खुद सिलते हैं।

वह कहते हैं, "मुझे भगवान राम का काम करके इतनी खुशी मिलती है कि मैं इसे शब्दों में नहीं बयान कर सकता। जब रामलला के मुख्य पुजारी ने मुझे यह काम सौंपा तो मुझे महसूस हुआ कि मैं बहुत खुशनसीब इंसान हूं। लगता है, भगवान राम ने मुझे भाईचारे का संदेश देने के लिए चुना है।"

रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास बताते हैं, " साल 2000 में हमने सादिक को रामलला के कपड़े सिलने की जिम्मेदारी सौंपी। तब से वह लगातार यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शुरुआत में इसका विरोध हुआ, लेकिन बाद में समझाने पर सभी लोग मान गए।"

यह पूछने पर कि रामलला के कपड़े एक मुस्लिम दर्जी से सिलवाने के पीछे उनकी क्या मंशा थी, दास ने कहा कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद से हिंदू और मुस्लिम के बीच जो दरार पैदा हुई, उसे पाटने के लिए उन्होंने यह कोशिश की।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X