क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांवड़ियों की मदद में जुटे युवा, लड़कियां आगे (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

कांवड़ियों की सेवा करने व श्रद्धाभाव के मूल्य सीखने के लिए नेहरू युवा केन्द्र सहित अनेक स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उनकी सुविधाओं को देखते हुए कई इंतजाम किए हैं। इस काम में लड़कियां कहीं लड़कों से भी आगे हैं।

कांवड़ियों की सेवा में लगी पूजा सैनी, प्रियंका और ममता ने आईएएनएस से बताया कि कांवड़ियों की मदद के दौरान उन्हें समाज में मौजूद परंपराओं और धार्मिक विश्वासों को समझने का मौका मिल रहा है।

हरिद्वार से गंगा जल लेकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के ढेरों शिव भक्त झुमते हुए दिन-रात आगे बढ़ रहे हैं। शिव भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ रंग-बिरंगें कांवड़ों को हजारों रुपये खर्च कर सजाया हुआ है। इस यात्रा का प्रमुख आर्कषण केंद्र बन चुके मुजफ्फरनगर जनपद की सीमाओं में कांवड़ियों की सेवा के लिए कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाए हुए हैं। इस बार सरकारी प्रयासों के साथ ही गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) भी कांवड़ियों की देखरेख के काम में जुटे हुए हैं।

केंद्र सरकार के युवा एवं खेलकूद मंत्रालय के अधीन संगठन नेहरू युवा केंद्र के युवा पुरुष व महिला कार्यकर्ता कांवड़ मेले में इस बार नई भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। यह संगठन ग्रामीण व शहरी युवाओं के विकास के लिए कार्य करता है।

छवार के मेढ़पुर शिविर में थाना भवन समूह की लड़कियां सेवा कार्य में लगी हुई हैं। इसी तरह विभिन्न हिस्सों जैसे कि बधरा, चरथावल, जानसढ, सदर कांधला के युवा कार्यकर्ता कांवड़ियों का मार्गदर्शन, भोजन वितरण, चिकित्सा सहायता करते हुए देखे जा सकते हैं।

इस बार यात्रा में 80 फीसदी से अधिक युवा ही कांवड़ लगाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में नेहरू युवा मंडल के युवाओं द्वारा कांवंड़ियों की सेवा करने की भावना उनमें श्रद्धाभाव के मूल्य पैदा कर रही है।

नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक राजेश जादौन ने बताया कि इन कार्यो से युवाओं में श्रद्धा, समर्पण, सामुदायिक सेवा व देश की एकता और अखण्डता के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। कई कॉलेजों के रोवर्स रेजर्स, स्काउट गाइड और एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राएं भी इस समय कांवड़ियों की सेवा में जुटे हुए हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X