क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीएसएनएल: सस्‍ती दरों पर हाई स्‍पीड इंटरनेट

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने ब्रॉडबैंड धारकों के लिए नई हाईस्‍पीड इंटरनेट योजनओं की घोषणा मंगलवार को की। इसके अंतर्गत उपभोक्‍ताओं को अब सस्‍ती दरों पर हाईस्‍पीड इंटरनेट मिलेगा। नए प्‍लान लेकर आप अपने इंटरनेट की स्‍पीड बढ़ा सकते हैं।

बीएसएनएल की नई योजनाओं के अंतर्गत पहले प्‍लान बीबी कॉम्‍बो यूएल 750 और बीबी होम यूएल 750 हैं जिसके अंतर्गत 750 रुपए में ब्रॉडबैंड की स्‍पीड 256 किलोबाइट्स प्रति सेकेंड (केबीपीएस) से बढ़ाकर 512 केबीपीएस कर सकते हैं। ये बीएसएनएल के सबसे सस्‍ते प्‍लान हैं। बीबी होम कॉम्‍बो यूएलएफ 900 में नौ सौ रुपए में 512 केबीपीएस स्‍पीड और बीबी होम कॉम्‍बो यूएलएफ 1000 में एक हजार रुपए में 1 एमबीपीएस स्‍पीड प्राप्‍त की जा सकती है।

बीबी होम कॉम्‍बो यूएलएफ 1100 और बीबी कॉम्‍बो यूएलएफ 1350 के उपभोक्‍ताओं को 2 एमबीपीएस स्‍पीड मिलेगी। घर पर इंटरनेट इस्‍तेमाल करने वालों के लिए बीबी होम यूएलएफ 1499 और बीबी होम कॉम्‍बो यूएलएफ 2999 प्‍लान हैं, जिनमें क्रमश: 1 एमबीपीएस व 2 एमबीपीएस स्‍पीड के साथ अनलिमिटेड ब्राउजिंग कर सकते हैं। बीएसएनएल ने अपनी नई योजनाओं में निर्धारित टेलीफोन कॉल्‍स भी मुफ्त दी हैं।

कॉपोरेट कनेक्‍शन, बिजनेस या अन्‍य कमर्शियल इस्‍तेमाल के लिए निम्‍न ऑफर हैं-

- बीबीजी यूएलएफ 3300 यूएलएफ में स्‍पीड 256 से बढ़ कर 512 केबीपीएस होगी।
- बीबीजी कॉम्‍बो यूएलएफ 3300 में स्‍पीड 256 से बढ़ कर 512 केबीपीएस होगी।
- बीबीजी यूएलएफ 9000 प्‍लान में स्‍पीड 1 से बढ़कर 2 एमबीपीएस होगी।
- बीबीजी यूएलएफ 15000 में स्‍पीड 2 से बढ़कर 4 एमबीपीएस होगी।
- बीबीजी कॉम्‍बो 15000 में स्‍पीड 2 से बढ़कर 4 एमबीपीएस होगी।

दो नए प्‍लान इस प्रकार हैं-

- बीबीजी यूएल 2150 में 256 केबीपीएस स्‍पीड में अनलिमिटेड ब्राउजिंग।
- बीबीजी कॉम्‍बो यूएल 2150 में 256 केबीपीएस स्‍पीड में अनलिमिटेड ब्राउजिंग।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X