ब्रिटेन: चुनाव में कंज़रवेटिव पार्टी को बढ़त

किसी भी दल को बहुमत हासिल करने के लिए 326 सीटों पर जीत हासिल करनी है. ब्रितानी ब्रॉ़डकास्टर्स द्वारा कराए एग्ज़िट पोल के अनुसार डेविड कैमरन के नेतृत्व वाली कंज़रवेटिव पार्टी को 305, लेबर को 255 और लिबरल डेमोक्रेट्स को 61 सीटें मिलने की संभावना है. लेकिन एक्ज़िट पोल को केवल एक संकेत मात्र माना जा सकता है.
यदि ब्रिट्रेन में त्रिशंकु संसद की स्थिति बनती है तो 1974 के बाद ऐसा पहली बार होगा. ब्रिटेन में यदि किसी दल को स्पष्ट को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता तो राजनीतिक प्रथा ये है सत्ताधारी पार्टी के नेता ही स्थायी सरकार बनाने का अवसर मिलता है.
ब्रिटेन में पिछले तीन चुनावों में जीत हासिल करने के बाद सत्ता में बनी हुई लेबर पार्टी और पिछले एक दशक के अधिक समय से विपक्ष में बैठी कंज़रवेटिव पार्टी के बीच सरकार बनाने के मुद्दे पर कुछ अलग-अलग विचार सामने आए हैं. कंज़रवेटिव पार्टी के नेता डेविड कैमरन ने कहा है, "चुनावी नतीजे आ रहे हैं......लेकिन ये स्पष्ट हो गया है कि लेबर पार्टी सत्ता में रहने का अधिकार गंवा चुकी है."
प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन को अपनी सीट पर जीत हासिल हुई है. कंज़रवेटिव पार्टी के नेता डेविड कैमरन ने भी अपनी सीट जीत ली है. ब्रिटेन में सैकड़ों लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें बिना वोट डाले लौटना पड़ा है. ब्रिटेन के चुनाव आयोग ने कहा है कि लोगों को वोट न डालने की शिकायत के मामले की व्यापक समीक्षा की जाएगी.
चुनाव आयोग की अधिकारी जेनी वाटसन ने कहा है कि यह गंभीर मामला है और इसके लिए निर्वाचन अधिकारियों को जवाब देना पड़ेगा. ब्रिटेन में मतदान रात दस बजे तक चलता है लेकिन इस बार कई मतदाताओं ने शिकायत की कि वो कतार में खड़े रहे लेकिन उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया.
लेबर पार्टी की नेता हैरियड हरमन ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि हर वो आदमी जो दस बजे कतार में था उसे वोट डालने का अधिकार है और वोट नहीं डालने देना उसके मूल अधिकारों का हनन है. उन्होंने कहा कि चाहे इसका परिणामों पर असर पड़े या न पड़े लेकिन इस पर विवाद ज़रुर होगा.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!