क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्‍लॉगर बने नितीश, आते ही 300 कमेंट्स

By अजय मोहन
Google Oneindia News

Nitish Kumar
पटना। बिहार मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार ने अपने नए नवेले ब्‍लॉग में पहला पोस्‍ट करते ही लोगों का दिल जीत लिया। उनके ब्‍लॉग 'नीतीश स्पीक डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम' पर पहले पोस्‍ट ऑनलाइन होते ही कमेंट्स की बौछारें पड़ना शु्रू हो गई। मुख्‍यमंत्री ने सबसे पहला पोस्‍ट 'बालिका साइकिल योजना' पर किया है। अभी तक उनके पोस्‍ट पर 330 से ज्‍यादा कमेंट आ चुके हैं।

नीतीश के ब्लॉग पर पहले पोस्‍ट पर बुधवार की सुबह तक 331 टिप्‍पणियां यानी कमेंट्स आ चुके थे। अमेरिका से आशीष यादुका ने कमेंट किया, "आप हमारी जन्‍मभूमि का इसी तरह विकास करते रहिए हम आपके साथ हैं।" राजन प्रकाश ने लिखा है, "मुख्‍यमंत्री जी आपने साइकिलें बांटकर बच्‍चों को खुश तो कर दिया, लेकिन कृपया यह भी बताएं कि शिक्षा की गुणवत्‍ता के लिए आपने क्‍या किया।" चेन्‍नई से मनोज ने पूछा कि अब हम यह कह सकते हैं कि बिहार में व्‍यापक बदलाव आ रहे हैं, लेकिन आपको अभी बहुत कुछ करना है।

हिन्‍दी में पोस्‍ट की मांग

एनॉनिमस नाम के ब्‍लॉगर ने नितीश से कमेंट के माध्‍यम से आग्रह कि बिहार में आईटी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए कुछ करें। अमेरिकी कंपनी में कार्यरत आशीष ने लिखा है कि मुख्‍यमंत्री जी हमारा सपना है कि हम अपने राज्‍य में रहकर काम करें, कुछ ऐसा करें कि बहुराष्‍ट्रीय कंपनियां वहां भी अपनी इकाईयां स्‍थापित करें। वहीं गौरव बाजपेयी ने लिखा मुख्‍यमंत्री जी कुछ ऐसा करें कि फार्मा, आईटी, ऑटोमोबाइल, आदि कंपनियां प्रदेश में निवेश करें। कई टिप्‍पणियां ऐसी भी आयी जिसमें नितीश कुमार से हिन्‍दी में ब्‍लॉग लिखने का आग्रह किया गया।

ब्‍लॉग पर कमेंट करने वालों में लगभग सभी ने नितीश के प्रयासों की सराहना की है। हालांकि सभी ने कोई न कोई इच्‍छा जरूर प्रकट की है। दिलीप ने लिखा है कि नितीश जी इसके साथ-साथ राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था में सुधार की जरूरत है। गरीबी और अशिक्षा दूर करने के प्रयास भी करें। आरके एस ब्‍लॉग ने कमेंट किया है कि विकास कार्यों के साथ-साथ अगर भ्रष्‍टाचार खत्‍म हो जाए तो राज्‍य काफी तेजी से विकसित हो सकता है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X