क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब आए शिमला में एसी चलाने के दिन

By Staff
Google Oneindia News

शिमला/जम्मू/चण्डीगढ़, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। एक वक्त था जब पूरा उत्तर भारत गर्मी से तपता था, तब हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के निवासी ऊनी कपड़े पहना करते थे लेकिन अब वह बीते दिनों की बात हो गयी है।

अब तो शिमला में एअरकंडीशनरों (एसी) का बाजार गर्म है। पहाड़ों पर बढ़ती गरमी के कारण शिमला में बिना एसी के रहना मुहाल हो गया है। यहां स्थित होटलों में धड़ल्ले से एसी लगाए जा रहे हैं।

शिमला ही नहीं, हिमाचल प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी एसी का जोर पकड़ने लगा है। इस बार गरमी का यह आलम है कि 5200 फुट की ऊंचाई पर स्थित वैष्णों देवी के दरबार में भी तीर्थयात्रियों के पसीने छूट रहे हैं।

शिमला मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने पहाड़ों पर बढ़ती गरमी की सच्चाई के बारे में आईएएनएस को बताया, "राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से आठ डिग्री सेल्सियस से अधिक है। बारिश की कमी के कारण पहाड़ सचमुच तपने लगे हैं।"

हिमाचल प्रदेश के कई शहर, मसलन बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर में पारा उत्तर भारत के मैदान इलाकों की तरह 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है।

यह गरमी का ही असर है कि शिमला के मशहूर मॉल रोड पर स्थित बालजी रेस्टोरेंट और धवन चंद आत्माराम की कपड़े की दुकान में भी इन दिनों एसी चलता देखा जा सकता है। वैसे इन दुकानों में चार से पांच वर्ष पहले से ही एसी लग चुके हैं।

होटलों में ठहरने वाले लोग भी एसी की मांग करने लगे हैं। उनकी मांग को देखते हुए होटल मालिक एसी लगाने को मजबूर हैं। हॉलीडे होम होटल के सहायक महाप्रबंधक के.डी. शर्मा ने आईएएनएस को बताया, "यात्रियों की मांग को ध्यान में रखकर हमने होटलों में एसी लगा लिया है। इससे हम कमरों के किराए बढ़ाने पर भी मजबूर हुए हैं।"

उधर, जम्मू में स्थित वैष्णों देवी तीर्थस्थल पर मई में भी लोग ऊनी कपड़े पहना करते थे लेकिन अब वे पसीने से तर नजर आते हैं। पहली बार यहां आने वाले लोग यह मानते हैं कि उन्हें बर्फ से ढकी पहाड़ियां, घने जंगल और झरने देखने को मिलेंगे, लेकिन यहां पहुंचने के बाद उन्हें बेहद निराशा होती है। यह इलाका पिछले तीन वर्ष में 10 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो चुका है।

पंजाब और हरियाणा की राजधानी चण्डीगढ़ एक मशहूर पर्यटन स्थल है। यहां के रिसॉर्ट बेहद प्रसिद्ध हैं। यहां गरमी का यह आलम है कि होटल व्यवसायी यह कहते हैं कि अब एसी के बगैर कमरों की मांग करने वालों की संख्या नगण्य हो चुकी है।

सेक्टर-22 में स्थित होटल लैंडमार्क के मालिक विक्रम वधवा ने कहा, "अब तो हर आदमी एसीयुक्त कमरों की मांग करने लगा है। इसके हमें कमरों का किराया बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा है। अब तो शायद ही ऐसा कोई आता है, जो बिना एसी वाले कमरों की मांग करता हो।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

**

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X