क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खतरा मोल लेने जैसा था महिला विधेयक: सोनिया

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Sonia Gandhi
नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को महिला विधेयक पारित हो जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा 'मैं बहुत खुश हूं'। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया यह कदम एक राजनीतिक खतरा मोल लेने जैसा था, जिसे सत्ताधारी गठबंधन ने स्वीकार किया।

समाचार चैनल एनडीटीवी के साथ एक विशेष बातचीत में सोनिया गांधी ने कहा कि जिन पार्टियों ने विधेयक को पारित कराने में मदद की है, वह उन सभी राजनीतिक दलों (वामपंथी दल, भारतीय जनता पार्टी और गंठबंधन में साझेदार पार्टियों) की आभारी हैं।

पढ़ें- महिला आरक्षण विधेयक से जुड़ी अन्‍य खबरें

गांधी ने आशा व्यक्त की कि "जिन लोगों ने हमें समर्थन नहीं किया है वे आगे चल कर विधेयक की अहमियत को समझेंगे।" अब इस विधेयक को लोकसभा में पारित कराया जाएगा। गांधी खासतौर से तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की अनुपस्थिति को लेकर चकित हैं, क्योंकि उसकी अध्यक्ष ममता बनर्जी कैबिनेट में चर्चा के दौरान विधेयक को समर्थन देने को लेकर पूरे जोश में थीं। गांधी ने कहा कि वह अपने घर से संसद की कार्यवाही देख रही थीं और उन्होंने उस समय खुशी का अनुभव किया जब चर्चा के बाद विधेयक पारित हो गया।

गांधी ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और राहत महसूस कर रही हूं।" उन्होंने कहा कि यह मुद्दा उनके दिल के करीब था, खासतौर से इसलिए क्योंकि यह उनके दिवंगत पति पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के दर्शन से जुड़ा हुआ था। संप्रग के कुछ सहयोगियों के विरोध के संदर्भ में सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें इससे जुड़े राजनीतिक खतरे के बारे में पता था लेकिन देश की महिलाओं के सशक्तिकरण का मुद्दा खतरा मोल लेने की कीमत से ज्यादा मूल्यवान था।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X