क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देशभर में हर्षोल्लास से मनाई गई होली (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। देशभर में रंगों का त्योहार होली रंग और अबीर के साथ ढोलक की थाप पर नाच-गाकर हर्षोल्लास से मनाई गई। चारों ओर होली के गीतों की गूंज के बीच रंग-बिरंगे चेहरे दिखाई दिए। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पटना और लखनऊ सहित पूरा देश रंगों में सराबोर नजर आया।

नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने होली का पर्व अपने आवास पर स्कूली बच्चों के साथ मनाया।

दिल्ली में 10 जनपथ स्थित अपने आवास पर काली सलवार कमीज और लाल दुपट्टा पहने सोनिया ने बच्चों के चेहरों पर रंग लगाए और उन्हें मिठाइयां खिलाईं व उपहार भी भेंट किए।

इस मौके पर सोनिया ने कहा, "होली न सिर्फ सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देती है बल्कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाती है और उनके अंदर देश की प्राचीन सभ्यता से जुड़े बुनियादी व नैतिक आदर्श भी लाती है।"

दिल्ली में सुहाने मौसम के बीच लोगों ने रंगों का त्योहार होली का जमकर जश्न मनाया।

उत्तर प्रदेश में नवाबों का शहर लखनऊ होली के रंगों से सराबोर रहा। मस्ती में झूमते लोगों ने 'होली है' के नारों और ढोलक की थाप पर नाचते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाया तथा एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। क्या परिचित क्या अजनबी सभी दोस्त नजर आ रहे थे।

इस दौरान हिन्दू और मुस्लिमों ने एक साथ मिलकर 'होली बारात' निकाल कर सांप्रदायिक एकता की मिसाल कायम की। दोनों संप्रदाय के लोगों ने मिलकर होली मनाई।

दोनों समुदाय के लोग एक दशक से इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।

होली के रंग में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी तरह से डूबे रहे। बारात में छोटे से सजे हुए रथ को घोड़ा, ऊंट और हाथियां खींच रही थी। नवाबों के शहर लखनऊ में लोग ढोलक की थाप पर नाच रहे थे।

इस बारात का नेतृत्व लखनऊ के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन कर रहे थे।

बिहार के औरंगाबाद जिले के एक गांव में उस वक्त होली के रंग में भंग पड़ गया जब रविवार की रात होलिकादहन के दौरान दो गुटों में हुए विवाद में गोली चल गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। उधर, पटना में हुई एक अन्य घटना में शनिवार देर रात एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई।

होली खेलने के दौरान लखीसराय, मुजफ्फपुर, शेखपुरा, गया और नवादा जिले में भी हिंसा की खबरें हैं।

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के बाड़ोसराय कस्बे में सोमवार को होली के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हल्की झड़प के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।

बंगालियों के त्योहार डोल यात्रा के एक दिन बाद सोमवार को पूरे पश्चिम बंगाल में होली हमेशा की तरह पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाई गई।

शहर भर में लोगों ने नाचकर, गाने गाकर और ठंडाई की मस्ती के साथ होली मनाई।

सांप्रदायिक हिंसा झेल चुके उड़ीसा के कंधमाल जिले में ईसाई समुदाय के साथ मुस्लिमों ने भी रंगों का त्योहार होली मनाई और हिंदू-ईसाई-मुस्लिम भाइचारे की मिसाल कायम की।

भुवनेश्वर से 110 किलोमीटर दूर स्थित तटीय जिला जगतसिंहपुर के फकीरतकिया गांव और सर्वणपुर जिले के नरायणपुर गांव में सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम भी होली के त्योहार में शामिल हुए।

पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ में सोमवार को पारंपरिक हर्षोउल्लास के साथ होली मनाई गई।

पिछले हफ्ते दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में जारी तनाव के बावजूद बड़े पैमाने पर लोगों ने अपने घरों में दोस्तों और रिश्तेदारों के संग रंगों का त्योहार होली मनाई।

पंजाब के लुधियाना, पटियाला, अमृतसर और जालंधर में लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया और गुजिया बांटे।

एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी उत्साह के साथ होली मनाई।

इसी तरह हरियाणा के पंचकुला, करनाल, पानीपत और हिसार शहरों में भी बड़े पैमाने पर लोग होली के रंग में डूबे नजर आए।

किसी भी हुरदंग से निपटने के लिए पूरे हरियाणा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे।

चण्डीगढ़ में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। सेक्टर 14 स्थित पंजाब विश्वविद्यालय के परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर यहां के गांवों की गलियों व चौबारों तक में होली का धमाल जारी है। रंगों की बौछारों ने हर किसी को भिगोंकर रख दिया है।

भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली। चौहान ने न केवल गायक मंडली का साथ देते हुए मजीरा बजाया, गीत में संगत की बल्कि ठुमके भी लगाए।

भोपाल में ही हिंदू उत्सव समिति ने होली का जुलूस निकाला, जिसमें शामिल लोगों पर रंगों से भरे टेंकरों से रंगों की बौछारें की गई। यह जुलूस दयानंद चौक से शुरू होकर शाहर के विभिन्न मागरें और चौराहों से होकर गुजरा।

उज्जैन के महाकाल के साथ भी होली खेलने का दौर जारी है। देश के कोने-कोने से पहुंचे भक्त बाबा महाकाल को अबीर गुलाल का टीका लगाकर, उनसे होली खेल रहे है। इस मौके पर महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया है।

इसी तरह प्रदेश के अन्य हिस्सों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में होली धूमधाम से मनाई जा रही है। हर तरफ रंगों की बौछारें लोगों को तरबतर कर रही है। इस अवसर पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X