क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तालिबानियों ने दो सिखों का सिर कलम किया

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

अमृतसर/इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान में तालिबानी आतंकवादियों ने रविवार को दो सिखों का अपहरण कर उनका सिर कलम कर दिया। अभी भी करीब आधा दर्जन सिख उनके कब्‍जे में हैं। तालिबान में हुई इस वारदात से यहां दिल्‍ली तक हड़कंप मच गया है। भारत सरकार इस संबंध में जानकारियां जुटाने में लगी हुई है।

पढ़ें- पाक में महिला-पुरुष का सिर कलम

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी सीमांत प्रांत में तालिबानियों ने एक महीने पहले कुछ सिखों का अपहरण कर लिया और रविवार को उनमं से दो का सिर धड़ से अलग कर हत्‍या कर डाली। बाकी के कई सिख अभी भी तालिबानियों के कब्‍जे में हैं। मारे गए सिखों में एक का नाम जसपाल सिंह है जिनका शव पेशावर के खैबर में एक कबायली इलाके में मिला, वहीं दूसरे महल सिंह का शव ओरकजई में पाया गया।

तालिबानियों ने इन लोगों को फिरौती के लिए बंधक बनाया था। इनके लिए तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। समय से फिरौती न दे पाने के कारण दो का सिर कलम कर दिया गया। अभी कितने सिख उनके कब्‍जे में हैं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक यह संख्‍या 6 है। तालिबानियों के कब्‍जे में सिखों में दो के नाम गुरविंदर सिंह और गुरजीत सिंह हैं।

भारत सरकार चिंतित

आतंकियों की इस घटना के बाद भारत सरकार काफी चिंतित हो गई है। नई दिल्ली में मौजूद अधिकारियों के मुताबिक सरकार इस संबंध में जानकारियां जुटाने में लगी है।

उधर सिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस घटना की तीव्र आलोचना की है। कमेटी के प्रमुख अवतार सिंह मक्कर ने मांग की है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जल्‍द से जल्‍द पाकिस्तान सरकार से इस संबंध में बात करें, और त्‍वरित कार्रवाई का दबाव डालें, जिससे बाकी के लोगों को बचाया जा सके।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X