हर जगह करें मराठी का प्रयोग: मनसे

राज ठाकरे ने कहा, "मैं यह सब मराठी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कर रहा हूं। मैं जो पत्र लिखूंगा उसमें हर जगह मराठी भाषा का इस्तेमाल करने के निर्देश होंगे। पत्र में मैं महाराष्ट्र में रह रहे सभी लोगों से अपील करुंगा कि वे मराठी भाषा का प्रयोग हर जगह करें। घर में, ऑफिस में, बाजार में या फिर कहीं भी..." उन्होंने कहा कि ये पत्र महाराष्ट्र में रह रहे गैर-मराठियों को भी भेजेंगे।
गैर-मराठियों के खिलाफ अभियान जैसा
मनसे का यह कदम गैर-मराठियों के खिलाफ एक अभियान के रूप में भी देखा जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर प्रत्येक नागरिक राज ठाकरे के इस फरमान को कैसे मान सकता है। यही नहीं लोगों पर मराठी सीखने के लिए दबाव जैसा भी दिख रहा है।
गौरतलब है कि दो साल पहले मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई में अंग्रेजी के पोस्टरों व होर्डिंगों पर कालिख पोतने का काम किया था। यही नहीं पिछले साल स्कूलों में मराठी भाषा अनिवार्य करने की मांग भी मनसे ने उठाई थी।