भाजपा नेता की हत्‍या के बाद हिंसा

By Staff
Google Oneindia News

Uttrakhand Map
देहरादून। उत्तराखंड के हलद्वानी जिले में बदमाशों ने थाने में जबरन घुसकर भारतीय जनता पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्‍या कर दी। इस वारदात के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में आग लगा दी और एक पुलिसकर्मी को आग में फेंक दिया। इलाके में तनाव व्‍याप्‍त है। किसी अन्‍य वारदात को देखते हुए सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं।

शनिवार रात कोटाबाग ब्लॉक के भाजपा प्रमुख बलवंत सिंह की कालाडूंगी थाने के अंदर हत्या कर दी गई। भाजपा ने हत्‍या का आरोप बहुजन समाज पार्टी के नेता नीरज तिवारी पर गढ़ा है। आरोप है कि नीरज ने माथे से पिस्तौल सटा कर बलवंत को गोली मार दी। पुलिस ने नीरज तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

हेड कांस्‍टेबल की मौत

हत्‍या के बाद रविवार को दिन भर शहर में भाजपा और बसपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुईं। भीड़ ने कालाढूंगी थाने पर हमला बोल दिया। भीड़ ने 11 पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर थाने में आग लगा दी और जमकर पथराव किया। इस घटना में एक हेड कांस्‍टेबल की मौत हो गई।

हिंसा में छह अन्य पुलिसवालों समेत आठ लोग घायल हुए। इसके अलावा भीड़ ने पुलिसकर्मियों के आवास तथा रोडवेज बस समेत दर्जन भर से अधिक वाहन फूंक दिये। इस दौरान डीएम व एसएसपी को जंगल में भागकर जान बचानी पड़ी।

मुख्‍यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री ने बलवंत के कत्ल की मजिस्ट्रेटी जांच और कत्ल के वक्त थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। बलवंत हत्याकांड की रिपोर्ट नीरज तिवारी सहित दो लोगों को नामजद व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज करायी गयी।

तनाव के मद्देनजर कालाढूंगी में तीन आईपीएस, दंगा निरोधक दस्ता, पीएसी समेत दूसरे जिलों से भी भारी पुलिस फोर्स मंगाकर तैनात कर दिया गया है। हालांकि रविवार देर शाम तक स्थिति नियंत्रण में बतायी गई।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X