स्वाइन फ्लू से मृतकों की संख्या 36 हुई (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया कि इस बीमारी से अब तक देश में 36 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मामलों में बेंगलुरू में चार और लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।

बयान के अनुसार मौत के मामलों में पुणे (15), मुंबई (3), बेंगलुरू (9), नासिक (3), दिल्ली (2) अहमदाबाद (1), वड़ोदरा (1), चेन्नई (1) और तिरुवनंतपुरम (1) शामिल हैं।

बयान के अनुसार देश में स्वाइन फ्लू के 159 नए मामले सामने आए हैं। अब फ्लू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2401 हो गई है।

गुड़गांव निवासी सम्राट पांड्या (31) की गुरुवार को दो बार दिल का पड़ने से मौत हो गई। उसे चार दिन पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एन. के. चतुर्वेदी ने बताया कि उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था और उसके हृदय और फेफेड़ों ने काम करना बंद कर दिया था।

उन्होंने बताया कि सम्राट ना तो विदेश से लौटा था और ना ही इस वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आया था।

सम्राट के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत चिकित्सकों की लापरवाही से हुई। उन्होंने कहा कि आज सुबह तक उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि सम्राट को स्वाइन फ्लू है।

उधर, चतुर्वेदी ने सम्राट के पिता के इन आरोपों को गलत बताया है।

इससे पहले बुधवार रात रेणु गुप्ता नाम की महिला की भी दो बार दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मॉडल टाउन की रहने वाली रेणु गत 15 अगस्त को सिंगापुर से लौटी थीं और तभी से उनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण थे।

चतुर्वेदी ने संवाददाताओं को बताया, "वह निजी चिकित्सकों के पास गईं जिन्होंने उन्हें सरकारी अस्पताल में जाने की सलाह दी। गत 20 अगस्त को रेणु को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें भी जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया। उसके नमूनों की जांच के नतीजों में उन्हें स्वाइन फ्लू से गंभीर से संक्रमित बताया गया। "

उन्होंने बताया कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इस समय स्वाइन फ्लू के पांच मरीजों का इलाज चल रहा है। उन सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।

उन्होंने बताया, "लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और अगर उनमें फ्लू जैसे लक्षण दिखें तो उन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल में जाना चाहिए। इससे भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है।"

उन्होंने कहा कि फ्लू जैसे लक्षणों के लिए लोगों की जांच में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हम स्वाइन फ्लू की जांच के लिए रोजाना 130-140 नमूने भेज रहे थे लेकिन अब इन मामलों की संख्या 15 रह गई है।"

उधर पुणे के निजी अस्पतालों में भी बुधवार को दो और व्यक्तियों की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई।

महाराष्ट्र स्वाइन फ्लू नियंत्रण कक्ष के प्रमुख प्रदीप आवटे ने बुधवार रात आईएएनएस को बताया कि 52 वर्षीय विजय अवधाडे की केईएम अस्पताल और 62 साल के नरेंद्र देशपांडे की सहयाद्री अस्पताल में मौत हो गई।

महाराष्ट्र में अब तक स्वाइन फ्लू से 21 मौतें हो चुकी हैं।

देश में गुरुवार तक 12604 लोगों के नमूनों की जांच गई जिसमें से 2401 में फ्लू की पुष्टि हुई है।

गुरुवार को सामने आए 159 नए मामलों में सर्वाधिक पुणे से 66 और मुंबई से 18 मरीज हैं। इसके अलावा कर्नाटक से 19 और दिल्ली से 11 मामले आए हैं। अन्य नए मामलों में नासिक (3), औरंगाबाद (6), धुले (4), ओस्मानाबाद (2), वासिम (1), सोलापुर (1), बीड़ (1) और परभणी (1), चेन्नई (12), चेंगलपट्टू (1), विशाखापत्तनम (3), इडुकी (1), तिरुवनंतपुरम (1), एर्नाकुलम (1), उदयपुर (3), नोएडा (1), बरेली (1), रोहतक (1), उदयपुर (1) शामिल हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 13 अगस्त तक दुनिया भर में इस बीमारी से 1799 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X