इंद्र देव नाखुश तो और बढ़ेगी महंगाई

By Staff
Google Oneindia News

Drought
नई दिल्ली। भगवान इंद्र अगर इसी प्रकार नाखुश रहे तो आने वाले एक-डेढ़ महीनों में महंगाई अपने चरम पर जा सकती है। इस बात के साफ संकेत भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को दिए। आरबीआई ने कहा है कि मानसून की आंख मिचौली से आवश्यक उपभोग की वस्तुओं की कीमतों में और उछाल आ सकता है।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर केसी चक्रवर्ती ने एक सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से चर्चा में कहा, “अनियमित मानसून से मुद्रास्फीति पर दबाव पड़ सकता है और इससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतें और बढ़ सकती हैं।" उन्होंने कहा कि किसानों के ऋणों के पुनर्निधारण का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। अगले साल इसे किया जा सकता है।

30 फीसदी से कम बारिश चिंताजनक

इससे पहले योजना आयोग के अध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि देश में अनाज का पर्याप्त भंडार है ताकि मुद्रास्फीति के दबाव को झेला जा सके। कृषि मंत्रालय के मुताबिक एक जून और 12 अगस्त के बीच 29 फीसदी कम बारिश हुई। सरकार की ओर से अब तक देश के कुल 626 जिलों में 177 को सूखा प्रभावित घोषित किया जा चुका है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X