बापू की टोपी ने कर दिखाया कमाल

By Staff
Google Oneindia News

Mahatma Gandhi
भोपाल। महात्मा गांधी आजादी की लड़ाई के ऐसे नायक थे जिन्होंने छुआछूत और ऊंच नीच को खत्म करने की मुहिम छेड़ी थी। महात्मा गांधी भले ही मध्य प्रदेश के हरदा जिले के गोमगांव न आए हों मगर उनका संदेश इस गांव तक पहुंचा है और सही अथरें में यह गांव उनकी इस मुहिम का सच्चा साथी भी बना है। जहां सारे भेदभाव मिटाने में गांधी टोपी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

रियासत काल में गोमगांव मकड़ई रियासत का हिस्सा हुआ करता था। अन्य गांवों की तरह यहां भी छुआछूत और ऊंच नीच की जड़ें काफी गहरी थी। आजादी के 35 साल बाद भी यहां शिक्षा की किरण नहीं पहुंच पाई थी। फरवरी 1983 में यहां स्कूली शिक्षा का आगाज हुआ।

छात्रों के लिए गांधी टोपी अनिवार्य

इस स्कूल में 14 साल सेवाएं देने वाले शिक्षक गोविंद प्रसाद अहिरवार ने बताया कि उन्होंने 1984 में जब स्कूल में कार्यभार संभाला था तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि समाज में व्याप्त ऊंच नीच का भेदभाव छात्रों के बीच सामंजस्य बैठाने में बाधक बन रहा है। तब उनके दिमाग में आया कि एक नई व्यवस्था के शुरू करने से समानता का भाव लाया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने गांधी टोपी को उपयुक्त पाया और उसे सभी छात्रों के लिए अनिवार्य कर दिया।

आखिर बदल दी मानसिकता

1984 में कक्षा तीसरी तक रही इस प्राथमिक पाठशाला में अब आठवीं तक की पढाई हो रही है और वर्तमान में 300 छात्र पढ़ रहे हैं। इस शाला की गणवेश खाकी पेंट सफेद शर्ट और खादी की गांधी टोपी है। यहां के छात्र नियमित रूप से रघुपति राघव राजा राम की वंदना भी करते हैं।

अहिरवार बताते हैं कि जनजाति और पिछड़ी जातियों के बाहुल्य वाले इस गांव की शाला में गांधी टोपी ने सामाजिक समरसता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आखिर इस टोपी ने यहां के लोगों की मानसिकता बदलकर रख ही दी। यही कारण है कि आज इस गांव में कोई भेदभाव नहीं है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X