फ्लू के कारण दो और मौतें, पुणे और आसपास के इलाके बंद (लीड-3)

By Staff
Google Oneindia News

पुणे में सोमवार तड़के स्वाइन फ्लू से पीड़ित आयुर्वेदिक चिकित्सक बाबूराव माने (35) की मौत हो गई और संजय बालाकृष्णन नामक एक चार वर्षीय बच्चे की चेन्नई में मौत हो गई। पुणे में छह अन्य मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनमें से चार मरीजों को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

महाराष्ट्र के स्वाइन फ्लू नियंत्रण कक्ष के प्रमुख प्रदीप आवटे ने बताया कि चिकित्सक बाबूराव माने को पांच दिन पहले पुणे के सासून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह तीन दिनों से जीवन रक्षक यंत्र पर थे।

पुणे में अब तक स्वाइन फ्लू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। देश में इस बीमारी से पहली मौत तीन अगस्त को रीदा शेख नामक एक बच्ची की हुई थी।

पुणे के सासून अस्पताल के डीन अरुण जामकर ने बताया, "माने को जब अस्पताल लाया गया था तो उन्हें न्यूमोनिया हो चुका था। वह सांस नहीं ले पा रहे थे। इस वजह से उनके रक्त को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा था। उनका रक्तचाप बेहद बढ़ गया था।"

चेन्नई में स्वाइन फ्लू की चपेट में आए चार वर्षीय संजय बालकृष्णन की सोमवार तड़के मौत हो गई। तमिलनाडु में स्वाइन फ्लू से यह पहली मौत हुई है।

संजय को पिछले सप्ताह बुखार और अतिसार की शिकायत के बाद मेहता बाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसके गुर्दो ने काम करना बंद कर दिया और उसे जीवन रक्षक यंत्र पर रखा गया। सोमवार सुबह 8.35 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव वी. के. सुब्बाराज ने कहा, "यह बच्चा जिस इलाके में रहता था वहां 100 और परिवार रहते हैं। इलाके की सफाई करवाई जा रही है और राज्य में टैमीफ्लू पर्याप्त मात्रा में है।"

दिल्ली में कैबिनेट सचिव के.एम. चंद्रशेखर और स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ तीन घंटे तक बैठक करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने संवाददताओं को बताया कि देश में अब तक 864 लोग फ्लू से पीड़ित हैं। उनमें से 523 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 341 का अभी इलाज किया जा रहा है।

बैठक में यह भी फैसला किया गया कि हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर फ्लू के संदिग्धों का परीक्षण जारी रखा जाएगा और हवाई अड्डों पर थर्मल स्कैनर स्थापित किया जाएगा।

सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं के लिए दिशानिर्देश निर्धारित किए हैं। निजी प्रयोगशालाओं को स्वाइन फ्लू के परीक्षण की अनुमति प्रदान की गई है।

इस बीच महाराष्ट्र में फ्लू के लगातार फैलने की खबर है। पुणे में 18 व मुंबई में 33 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 327 हो गई है।

हालात के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने पुणे, पिंपरी व चिंचवड़ में विद्यालयों, महाविद्यालयों, सिनेमाघरों व मॉल्स को तीन से सात दिनों तक बंद करने की घोषणा की है।

राज्य के मंत्री अजित पवार ने कहा कि पुणे, पिंपरी व चिंचवड़ के सभी शैक्षणिक संस्थान 17 अगस्त तक बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मॉल्स भी एक सप्ताह तक बंद रहेंगे, लेकिन सिनेमा हाल तीन दिनों तक ही बंद रहेंगे।

देश के अन्य कई हिस्सों में भी कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

मुंबई के अंधेरी (पूर्व) में स्थित सेंट डोमिनिक सेवियो नेशनल ओपन स्कूल तथा जुहू इलाके के आर्य विद्या मंदिर स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। इन दोनों स्कूलों में तीन छात्र स्वाइन फ्लू से पीड़ित पाए गए थे।

ठीक इसी तरह दिल्ली में संस्कृति स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल (ईस्ट ऑफ कैलास) में रविवार को ही एक सप्ताह के अवकाश की घोषणा कर दी गई थी। सोमवार को 'रघुबीर सिंह जूनियर मॉडर्न स्कूल' के दो छात्रों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद उसे भी एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है।

बेंगलुरू के फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल के एक 14 वर्षीय छात्र में स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद स्कूल प्रशासन ने सोमवार से एक सप्ताह तक के लिए अवकाश की घोषणा कर दी है। बेंगलुरू का यह पहला स्कू ल है, जिसे स्वाइन फ्लू के कारण अवकाश घोषित करना पड़ा है।

फ्लू का प्रकोप अन्य राज्यों में भी फैल रहा है। पश्चिम बंगाल में फ्लू पीड़ित रोगियों की संख्या 10 हो गई है। जबकि आंध्र प्रदेश में अब तक 74 लोग फ्लू से पीड़ित हैं। उत्तर प्रदेश में अभी तक तीन मामले ही प्रकाश में आए हैं।

उधर, स्वाइन फ्लू के एक मरीज के संपर्क में आए चंडीगढ़ के 17 सदस्यीय एक परिवार को सावधानी बरतते हुए अपने घर में ही रहने के लिए कहा गया है।

उड़ीसा के बरहामपुर जिले की एक महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने के बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि राज्य के पहले संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट नकारात्मक रही है।

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि उनके राज्य में अब तक स्वाइन फ्लू से जुड़े किसी मामले की कोई खबर नहीं है लेकिन ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 100 चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

गोगोई ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "असम में अब तक स्वाइन फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X