हाफिज सईद के मुद्दे पर भाजपा व सपा का लोकसभा से बहिर्गमन (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता व आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद को गिरफ्तार करने संबंधी याचिका की सुनवाई पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के मुद्दे पर सरकार द्वारा स्थिति स्पष्ट न किए जाने के विरोध में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों ने लोकसभा से बहिर्गमन किया।

भाजपा व सपा के अलावा जनता दल (युनाइटेड) व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी इस मसले पर सदन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अथवा विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा के बयान की मांग की।

दोपहर एक बजे जब लोकसभा की कार्यवाही दूसरी बार आरंभ हुई तो विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, "हाफिज सईद के मुद्दे पर विदेश मंत्री ने एक अखबार से विशेष बातचीत में कहा है कि हमें पता है कि सईद मुंबई हमले का मुख्य षडयंत्रकर्ता है। उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई नहीं करता, वार्ता को कोई मतलब नहीं है।"

उन्होंने कहा, "विदेश मंत्री ने ऐसा कहकर प्रधानमंत्री के बयान का खंडन किया है। मुझे अपेक्षा है कि प्रधानमंत्री या विदेश मंत्री सदन में स्थिति स्पष्ट करेंगे। मेरी मांग है कि प्रधानमंत्री या विदेश मंत्री इस बात की पुष्टि करे कि आतंकवाद पर संतोषजनक कार्रवाई के बगैर पाकिस्तान के साथ किसी प्रकार की वार्ता का कोई मतलब नहीं है। मैं चाहता हूं कि सरकार इस बारे में स्थिति स्पष्ट करे और वही बयान सदन में दे जो अखबार को दिया है, तो हम उसका स्वागत करेंगे।"

जद (यु) के शरद यादव ने आडवाणी की मांग का समर्थन करते हुए कहा, "शर्म अल-शेख में जारी हुए संयुक्त वक्तव्य की अभी स्याही भी नहीं सूखी थी कि पाकिस्तान ने सईद का रिहा कर अपना रंग दिखा दिया। मैंपे पहले भी कहा था और फिर कहता हूं कि संयुक्त वक्तव्य देशहित के खिलाफ है। यह आम सहमति के खिलाफ है। इसलिए प्रधानमंत्री या फिर विदेश मंत्री सदन में आकर बयान दें और स्थिति स्पष्ट करें।"

राजद नेता लालू प्रसाद ने कहा, "हाफिज सईद को रिहा कर पाकिस्तान ने भारत को आईना दिखा दिया है। मैं इस मुद्दे पर मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और लालकृष्ण आडवाणी का समर्थन करता हूं और सरकार से मांग करता हूं कि वह सदन में बयान देकर स्थिति स्पष्ट करे।"

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष शून्यकाल के अन्य मुद्दों पर चर्चा आरंभ करना चाहती थीं लेकिन विपक्षी सदस्य सरकार से सफाई की मांग करने लगे। लोकसभाध्यक्ष ने कहा कि वह बयान देने के लिए सरकार को बाध्य नहीं कर सकती। सरकार की ओर से बयान आता न देख पहले सपा के और फिर राजग के सदस्य लोकसभा से बहिर्गमन कर गए।

इससे पहले इसी मसले पर भाजपा और सपा सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित हुई थी। सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने शून्यकाल में हाफिज सईद की रिहाई के मामले को उठाते हुए कहा, "मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता को पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने छोड़ दिया है। यह मामूली घटना नहीं है। यह देश के स्वाभिमान पर चोट है। इससे देश को खतरा पैदा हो गया है।"

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के साथ जो संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया है, उसे मैंने इसी लिए रद्दी की टोकरी में फेंकने को कहा था। उस बयान पर हस्ताक्षर करना गलत था।"

पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा सांसद यशवंत सिन्हा ने कहा, "प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की जब मुलाकात हुई थी तो उन्होंने भारत को एक दस्तावेज सौंपा था जिसमें इस बात का जिक्र था कि पाकिस्तान आंतकवाद के मुद्दे पर आगे क्या कार्रवाई करेगा।

जहां तक मुझे जानकारी है उसमें हाफिज सईद का जिक्र नहीं था। हाफिज सईद का इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ संबंध है, इसलिए पाकिस्तान में उसके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है।"

उन्होंने कहा, "कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने भी पाकिस्तान को एक दस्तावेज सौंपा है। दस्तावेज सौंपने के बाद उन्होंने कहा था कि यह मुंबई हमले के दोषियों को सजा दिलाने के लिए काफी है। लेकिन इसके दो ही दिनों बाद हाफिज सईद की रिहाई हो गई।"

यशवंत सिन्हा के इतना कहने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके बोलने के लिए जो समय सीमा निर्धारित की गई थी वह पूरी हो चुकी है। यह कहते हुए उन्होंने कांग्रेस के मधु याक्षी गौड़ का नाम पुकारा लेकिन सिन्हा अपने स्थान पर बोलते रहे। इसी बीच भाजपा सांसदों ने हंगामा आरंभ कर दिया। उधर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लालू प्रसाद भी कुछ बोलते नजर आए लेकिन हंगामे के कारण उनकी आवाज स्पष्ट नहीं हो सकी।

लोकसभाध्यक्ष ने सदस्यों से कई बार शांत होने को कहा लेकिन सदस्यों ने हंगामा जारी रखा। इसके चलते उन्होंने सदन की कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X