दूसरी ताज परियोजना भी अधर में (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

बृज खंडेलवाल

आगरा, 2 अगस्त (आईएएनएस)। पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर ताज महल के इर्द गिर्द दूसरी विशाल परियोजना भी अधर में अटक गई है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ताजमहल के पीछे प्रस्तावित रस्सी मार्ग (रोपवे) परियोजना के विरोध में उठ खड़ा हुआ है।

एएसआई की ओर से कहा गया है कि एक रस्सी मार्ग, यमुना नदी पर एक लटकते हुए पुल और ताज महल के हवाई दर्शन के लिए एक विशाल फेरिस झूले के निर्माण से जुड़ी इस परियोजना के लिए आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने न तो एएसआई से मंजूरी ली है और न सर्वोच्च न्यायालय से ही।

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद ए.आर.सिद्दीकी ने आईएएनएस को बताया, "हम इस मामले में पूरी तरह स्पष्ट हैं कि हम ताज महल के आसपास इस तरह की किसी भी परियोजना को अनुमति नहीं देंगे। इस मामले में स्पष्ट दिशानिर्देश और नियम हैं, जिनका हमें हर हाल में पालन करना है।"

उन्होंने कहा, "एडीए की ओर से अब तक किसी मंजूरी या अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए हमसे नहीं कहा गया है। हालांकि एडीए के उपाध्यक्ष ने दावा किया कि एएसआई के महानिदेशक इस परियोजना से सहमत हैं। जबकि ऐसा होने का सवाल ही नहीं पैदा होता।"

एडीए की इस परियोजना के लिए 'उषा ब्रेको' समूह के विशेषज्ञों की ओर से अध्ययन और सर्वेक्षण किए गए हैं। इस परियोजना का लक्ष्य पर्यटन को बढ़ावा देना है।

एडीए के उपाध्यक्ष तनवीर जफर ताजमहल के पीछे दो रस्सीमार्ग बनाने का ऐलान कर चुके हैं। उनकी घोषणा के मुताबिक पहला रस्सीमार्ग ताजमहल से महताब बाग और दूसरा आगरा किले तक बनाया जाएगा। जफर ने इस संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि कृष्ण महाजन से भी बात की है।

महाजन ने आईएएनएस से कहा, "तनवीर मुझसे मिले थे और मैंने उन्हें बता दिया कि पहले इस मामले पर सर्वोच्च न्यायालय से इजाजत लें और फिर हमसे बात करें। इस पर मेरी ओर से किसी भी तरह की सहमति नहीं बनी। मैं आश्चर्य में हूं कि वह कैसे दावा कर रहे हैं कि सर्वोच्च न्यायालय इस परियोजना को स्वीकृति दे देगा।"

एडीए के अधिकारी राकेश चौहान कहते हैं, "पर्यटक ताजमहल के पीछे महताब बाग इलाके के पहाड़ों तक जाना चाहते हैं। अगर हमारी यह परियोजना पूरी हो जाती है तो पहाड़ों पर जाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X