छात्र के अपहरण और हत्या मामले में 4 गिरफ्तार

By Staff
Google Oneindia News

रिभू के.आर.मंगलम स्कूल में 11 वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों लोग रिभू को पहचानते थे। रिभू का मंगलवार को अपहरण हो गया था। बुधवार को उसका शव बसंतकुंज से बरामद किया गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "हमने चार लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। हमने इनके पास से रिभू का मोबाइल फोन और अपराध के लिए प्रयोग किए गए वेगेनार कार को भी बरामद कर लिया है।"

रिभू का मंगलावर को स्कूल से लौटते वक्त अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं से उसके घरवालों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उसका शव बुधवार को बसंतकुंज स्थित रियान इंटरनेशनल स्कूल के समीप से बरामद किया गया।

रिभू मोटरसाइकिल से अपने दोस्त सुशांत के साथ स्कूल से घर लौट रहा था। पुलिस के अनुसार विकासपुरी में अपहरणकर्ताओं ने रिभू को जबरन अपनी कार में खींच लिया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी और कार का नंबर भी मुहैया करा दिया।

मंगलवार शाम को अपहरणकर्ताओं ने रिभू के पिता संजय चावला को फोन किया और 20 लाख रुपये की मांग की। अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि रिभू के परिजनों ने फिरौती की रकम अपहरणकार्तओं को दी या नहीं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X