भाजपा की संगठनात्मक क्षमता में कमजोरी आई है: जेटली

By Staff
Google Oneindia News

शनिवार को लखनऊ के साइंटिफिककन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में जेटली ने कहा, "यह समय पार्टी के लिए बहुत अनुकूल है। प्रदेश में अगले दो-तीन साल तक कोई चुनाव नहीं ह।ै ऐसे में पार्टी को जिला और मंडल स्तर तक मजबूत बनाने का पर्याप्त समय है।"

जेटली ने कहा, "पार्टी की धार मजबूत करके हम न सिर्फ राज्य सरकार, बल्किकांग्रेस नीत केंद्र सरकार का मजबूत विकल्प बन सकते हैं क्याोंकि दोनों सरकारों से भाजपा का पूर्ण विरोध है और इस विरोध का लाभ उठाने में हम सक्षम हैं।"

जेटली ने कहा कि चुनाव परिणाम आशा के अनुरूप नहीं आने पर विचारधारा बदलने की एक अनावश्यक बहस शुरू हो जाती है, लेकिन इस तरह की बातें व्यर्थ हैं। उन्होंने कहा, "आशा के अनुरूप चुनाव परिणाम न मिलने से कोई भी पार्टी अपनी विचारधारा नहीं बदलती।"

केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा, " पिछले दो-तीन हफ्तों के घटनाक्रमों को देखकर लगता है कि जैसे हम स्वतंत्र देश न हों। हमारी विदेश नीति कोई का संचालन और कोई कर रहा हो। भारत ने पाकिस्तान के साथ साझ्झा बयान दिया है कि बातचीत ही एक मात्र रास्ता है, उससे साफ हो गया कि हमारे प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान ने समक्ष हार मान ली है।" उन्होंने कहा कि अब तक सरकार यह कहती आ रहा थी कि बिना आतंकवाद रोके बातचीत नहीं होगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X