भाजपा ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए नंदकुमार साय को प्रत्याशी बनाया

By Staff
Google Oneindia News

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की शुक्रवार शाम हुई बैठक के बाद इन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई। इसकी घोषणा करते हुए पार्टी महासचिव अंनत कुमार ने कहा, "छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए नंदकुमार साय को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और मेघालय के विधानसभा उपचुनावों के लिए भी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं।"

उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुरादाबाद (पश्चिम) से भूपेन्द्र सिंह, पोवैयां से महेन्द्र पाल, मलीहाबाद से श्रीपाल वर्मा, मुगलसराय से छब्बू पटेल और बिधूना से गोविंद सिंह भदौरिया को उम्मीदवार बनाया गया है।

कर्नाटक में विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चित्तपुरा से वाल्मिकी नाइक, गोविंदराजनगर से वी. सोमन्ना, चन्नापटना से सी. पी. योगेश्वर और कोलेगल से जी. एन. नजुंदास्वामी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने पश्चिम बंगाल की कोलकाता (बहूबाजार) सीट से अजय कुमार वाजपेयी और लैतुम्खरा से स्टीफन नोंगवेट को उम्मीदवार बनाया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X