मुंबई में हाई टाइड ने धावा बोला

By Staff
Google Oneindia News

High tide in Mumbai
मुंबई। भारी बारिश, तूफानी हवाएं और समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें लेकर हाई टाइड यानी ज्‍वारभाटा ने मुंबई पर धावा बोल दिया है। गुरुवार सुबह मुंबई के तट पर पांच से छह मीटर ऊंची समुद्री लहरें उठीं, अचानक समुद्र का जलस्‍तर बढ़ गया और पिछले 48 घंटे से जारी बारिश तेज हो गई।

गुरुवार सुबह मुंबई में आए हाई टाइड के चलते गेटवे ऑफ इंडिया, हाजी अली जाने वाली सड़क, नेवी नगर, कोलाबा समेत कई तटीय इलाके इसकी चपेट में आ गए हैं। दादर, शिवाजी पार्क में भी इस हाई टाइड का व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है। यही नहीं हाई टाइड के साथ मूसलाधार बारिश के साथ मुंबई के कई इलाके जलमग्‍न हो गए हैं।

हाजी अली में 500 श्रद्धालु फंसे

हाई टाइड के दौरान ऊंची-ऊंची लहरे उठने के कारण हाजी अली की दरगाह को जाने वाला रास्‍ता समुद्र में डूब गया है। इस कारण रास्‍ता दोनों ओर से बंद कर दिया है। इस समय दरगाह में करीब 500 श्रद्धालु फंसे हुए हैं। गुरुवार होने के कारण आज दरगाह में सुबह से ही भीड़ थी।

मौसम विभाग की चेतावनी

हाई टाइड को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि लोग समुद्री तटों के पास न जाएं। अगले 24 से 36 घंटे तक समुद्र में ऊंची लहरें उठने की आशंका है। इसके अलावा मूसलाधार बारिश होगी, जिस कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

उधर बीएमसी ने कहा है कि वा किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीएमसी का दावा है कि बाढ़ जैसी स्थिति उत्‍पन्‍न होने की स्थिति का वो डटकर सामना कर सकता है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X