क्लिंटन का दिल्ली दौरा, सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया

By Staff
Google Oneindia News

दिल्ली पुलिस के मुताबिक क्लिंटन को राजनयिकों को दी जाने वाली उच्चस्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। क्लिंटन बुलेट प्रूफ गाड़ी में यात्रा करेंगी।

क्लिंटन नई दिल्ली में ताज पैलेस होटल में ठहरेंगी, जिसे अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। होटल के जिस तल पर क्लिंटन ठहरेंगी उसे अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

सुरक्षा एजेंसी होटल में ठहरे अतिथियों की सूची जांच करने में जुटे रहे और होटल के उन कर्मचारियों की भी पहचान की गई जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से क्लिंटन की सेवा में रहेंगे।

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों और दिल्ली पुलिस द्वारा निर्दिष्ट स्थानों पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो तैनात कर दिए गए हैं।

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "होटल के जिस तल पर क्लिंटन ठहरेंगी सुरक्षा के मद्देनजर उसके ऊपरी और निचले तल को खाली करा लिया गया है। "

अधिकारी ने कहा कि भारत की ओर से क्लिंटन की सुरक्षा के लिए 2000 पुलिसकर्मी, खुफिया अधिकारी और कमांडो तैनात किए गए हैं। उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्ता के तहत सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि क्लिंटन के सुरक्षाकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए एक सप्ताह पहले दिल्ली आ चुके हैं।

क्लिंटन भारत दौरे पर मुंबई पहुंच चुकी हैं और वह रविवार दोपहर दिल्ली आएंगी। यहां वह सरदार पटेल मार्ग पर स्थित ताज पैलेस होटल में ठहरेंगी।

सुरक्षा एजेंसियों ने होटल के कई हिस्सों में बम निरोधक दस्ते, डाग स्क्वाड आदि तैनात किए हैं। कई कमांडो और खुफिया अधिकारी सादे कपड़ों में होटल में तैनात रहेंगे। होटल के सुरक्षा कर्मचारियों को सुरक्षा योजना के बाबत बता दिया गया है।

होटल के जिस तल पर क्लिंटन ठहरेंगी उसका खुलासा मीडिया से नहीं किया गया है। लेकिन अधिकारियों ने कहा कि यह तल रविवार सुबह से बंद कर दिया जाएगा।

क्लिंटन शहर के जिन मार्गो से गुजरेंगी उन पर 2000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। वह गुड़गांव में आईटीसी ग्रीन बिल्िंडग में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन और केंद्रीय दिल्ली में स्थित पूसा संस्थान में एक कृषि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। सोमवार को वह दिल्ली विश्वविद्यालय का दौरा करेंगी।

क्लिंटन सोमवार को राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगी। इस दौरान वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा से मिलेंगी। इसी दिन वह मीडिया से भी बात करेंगी।

क्लिंटन इससे पहले 2000 में तब दिल्ली आई थीं जब उनके पति बिल क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति थे। उस वक्त वह मौर्या शेरेटन होटल में ठहरी थीं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X