माया के खिलाफ बोलीं रीता बहुगुणा, गिरफ्तार

By Staff
Google Oneindia News

Rita Bahuguna Joshi
लखनऊ/मुरादाबाद। कांग्रेस पार्टी की उत्‍तर प्रदेश इकाई की एक जनसभा में मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अपशब्‍द कहने पर कांग्रेस की प्रदेश अध्‍यक्ष रीता बहुगुणा जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। माया पर अपमानजनक टिप्‍पणी पर बसपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम लखनऊ स्थित रीता बहुगुणा के आवास में जमकर तोड़फोड़ की व घर को आग के हवाले कर दिया।

'हो जाए तेरा बलात्‍कार तो 1 करोड़ दूं'

हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भड़काऊ भाषण देकर राज्‍य की मुख्‍यमंत्री मायावती से बैर ले लिया। अब यही काम कांग्रेस की प्रदेश अध्‍यक्ष ने किया है। फर्क इतना है कि वरुण ने एक धर्म विशेष के लोगों के लिखाफ भाषण दिया था, जबकि रीता बहुगुणा ने मायावती के खिलाफ ही जहर उगल डाला।

रीता बहुगुणा ने कहा, "किसी के साथ बलात्कार हो जाता है, तो मायावती 25 हजार रुपए देती हैं। एक बलात्कार और एक मर्डर पर उन्‍होंने एक को 25 हजार और एक को 75 हजार रुपए दिए। मैं कहती हूं तो कह दो कि हो जाए तेरा बलात्कार, मैं दे दूंगा एक करोड़।"

हाई सिक्‍योरिटी जोन में घुसकर तोड़फोड़

मुख्‍यमंत्री के खिलाफ यह शब्‍द निकलते ही मुरादाबाद और गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक सियासी भूकंप स आ गया। बसपा समर्थकों ने सबसे पहले सचिवालय से चंद कदमों पर हाई‍ सिक्‍योरिटी जोन में स्थित कांग्रेस की प्रदेश अध्‍यक्ष के आवास पर धावा बोला। बाहर खड़े चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उसके बाद घर में घुसकर तोड़फोड़ मचाई।

पुलिस महानिदेशक बृजलाल के मुताबिक रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ भड़काउ बयान देने, अपशब्द कहने तथा एससीएसटी अधिनियम के तहत मुरादाबाद कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज होते ही गाजियाबाद में उन्‍हें गिरफ्तार भी कर लिया गया। मायावती के खिलाफ धारा 153 (भड़काऊ भाषण देने), धारा 109(अभद्र भाषा का प्रयोग करने), 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट (एससी/एसटी के खिलाफ बोलने) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X