राष्ट्रपति कल संगीत अकादमी फेलोशिप और पुरस्कार प्रदान करेंगी

By Staff
Google Oneindia News

अकादमी रत्न और अकादमी पुरस्कार कला और साहित्य के विभिन्न क्षेत्रों में दिए जाते हैं। मुम्बई की प्रख्यात कत्थक कलाकार सितारा देवी, कोलकाता के प्रख्यात रंगमंच डिजाइनर खालिद चौधरी, बड़ोदरा के प्रख्यात विद्वान आर.सी.मेहता और गुवाहाटी के प्रख्यात लोक संगीतकार भूपेन हजारिका को अकादमी फेलोशिप प्रदान की जाएगी। अकादमी फेलोशिप (अकादमी रत्न सदस्यता) के लिए एक लाख रुपये तथा अंगवस्त्रम एवं ताम्रपत्र प्रदान किए जाते हैं। एक बार में अधिकतम 30 व्यक्तियों को अकादमी फेलोशिप से सम्मानित किया जा सकता है ।

वर्ष 2008 के लिए संगीत, नृत्य और थियेटर के क्षेत्र में 34 कलाकारों को अकादमी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे । प्रत्येक कलाकार को 50-50 हजार रुपये, प्रशस्तिपत्र, अंगवस्त्रम और ताघपत्र प्रदान किए जाते हैं। हिन्दुस्तानी (वोकल) संगीत के क्षेत्र में उल्हास कारालकर, सारंगी वादन के लिए रमेश मिश्र, शाहनाई वादन के लिए कृष्णराय चौधरी, कर्नाटक संगीत के लिए पूर्णम पुरुषोत्तम शास्त्री, वायलिन के क्षेत्र में बी. शशि कुमार और मृदंगम के लिए मनरगुडी ई. ईश्वरन तथा नट संकीर्तन, मणिपुर के लिए निंगोमबाम इबोबी और अन्य कलाकारों को चुना गया है ।

नृत्य के क्षेत्र में सरोज वैद्यनाथन (भारतनाट्यम), शशि शांखला (कथक), कलामंडलम कुट्टन (कथक), रमणीरंजन जेना (ओडिशाी), एम. वसंतलक्ष्मी और एम.वी.नरिसम्हाचारी (संयुक्त पुरस्कार) (कुचिपुडि), कलामंडलम लीलाम्मा (मोहिनीअट्टम), योगसुंदर देसाई, सर्जनात्मक एवं प्रायोगिक नृत्य और रामहिरदास (ओडिशी) चुने गए हैं। (अभिनय) थियेटर के क्षेत्र में 8 कलाकारों को पुरस्कृत किया जा रहा है। मार्कंडेय भट्ट और अरून्धती नाग (अभिनय), निर्देशन के लिए एस. रामानुजम और प्रोबीर गुहा, मुद्राराक्षस (हिन्दी) और नरसिंह देव जामवाल (डोगरी), अम्बा सान्याल (वस्त्र सज्जा डिजाइन) और बंसीलाल खिलाड़ी (ख्याल) के क्षेत्र में चुने गए हैं।

अन्य परम्परागत लोक जनजातीय संगीत नृत्य थियेटर आदि क्षेत्रों में योगदान के लिए भी कलाकारों को चुना गया है । इनमें शामिल हैं - शकुंतला नागरकर लावनी (महाराष्ट्र), बीरबर साहू गोटिपुआ (ओडिशा), मांगीबाई आर्य, मांड (राजस्थान), एल हेरामोट मैतेई, थांग-ता (मार्शल आर्ट, मणिपुर), लाखा खां मांगिनयार, लोक संगीत (राजस्थान), हिल्डा मिट लेप्चा संगीत (सिक्किम), कर्तार सिंह, गुरबानी (पंजाब) और लक्ष्मण दास, हरि कथा (कर्नाटक) आर. सत्यनारायण (कर्नाटक) (निष्पादन कला) ।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X