इटली में फिसला ओबामा का दिल

By Staff
Google Oneindia News

Barack Obama with Nicolas Sarkozy
इटली। इटली के राष्ट्रपति सिल्वियो बर्लुस्कोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सरकोजी तो अक्सर अपनी दिल फेंक अदा के कारण सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार बारी किसी और की है। हसीनाओं पर फिसलने वालों के फेहरिस्त में एक नया नाम जुड़ा है और वह हैं अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का।

इतालवी शहर में आयोजित जी-8 देशों के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे ओबामा की नज़र जब एक ब्राजीलियन बाला पर पड़ी तो वह अपनी नज़रे उनसे हटा नहीं पाए। ग्रुप फोटो खींचने के लिए खड़े फोटॉग्रफर्स के लिए इससे बेहतर पोज़ क्या हो सकता था।

पलक झपकते ही लड़की को पीछे से देखते हुए ओबामा साहब की हजारों तस्वीरें कैमरों मैं कैद हो गईं। उनके बगल में भी खड़े होकर उस सुंदर कन्या को निहार रहे थे।

वह कन्या जिसे ओबामा देख रहे थे उनका नाम मयारा है। 16 वर्षीय मयारा जी-8 सम्मेलन में वह बतौर जूनियर डेलीगेट शामिल हुई हैं। मयारा को कम्युनिटी एक्शन और सोशल मूवमेंट में हिस्सा लेने का शौक है, जो उन्हें विरासत में मिला है।

गौरतलब है कि अमेरिका के दो बार राष्ट्रपति रहे बिल क्लिंटन भी अपनी आशिकमिजाजी और दिलफेंक रवैये के लिए मशहूर रहे हैं। बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन आजकल ओबामा कैबिनेट का अहम हिस्सा हैं वह अमेरिका की विदेश मंत्री हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X